राजस्थान में फिर मचा बवाल दलित लड़की के अपहरण केस ने फूलाई पुलिस की सांसें
राजस्थान में फिर मचा बवाल दलित लड़की के अपहरण केस ने फूलाई पुलिस की सांसें
Bundi News: बूंदी जिले के नैनवां कस्बे से चार पहले दलित लड़की के हुए अपहरण केस ने तूल पकड़ लिया है. वारदात से आक्रोशित बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) समेत सर्व हिन्दू संगठनों के आह्वान पर आज नैनवा कस्बा बंद है. कस्बे में भारी पुलिस फोर्स तैनात है.
बूंदी. राजस्थान में चल रहा बवाल-दर-बवाल का दौर अभी थमा नहीं है. अब बूंदी जिले के नैनवां कस्बे में दलित समाज की एक युवती के अपरहण केस को लेकर बवाल मच गया है. इस अपहरण केस से आक्रोशित सर्व हिन्दू समाज के आह्वान पर आज नैनवां कस्बा पूरी तरह से बंद है. इस बंद को कस्बे के सभी व्यापार संगठनों ने भी समर्थन दिया है. इसके चलते सुबह से ही कस्बे में कोई दुकान नहीं खुली. लोगों के आक्रोश को देखत हुए नैनवां में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
बजरंग दल और विश्व हिन्दू परिषद समेत सर्व हिन्दू समाज के लोगों ने अपहृत युवती की बरामदगी की मांग को लेकर थाने के सामने धरना दे रखा है. वहीं कस्बे में मौन जुलूस निकालकर भी विरोध जताया गया. हालात की नजाकत को भांपते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आया हुआ है. माहौल को तनावपूर्ण होता देखकर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी युवती के परिजनों और सर्व समाज के लोगों से वार्ता कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बात बन नहीं पाई है.
युवती को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग
परिजनों सहित सर्व हिन्दू समाज के संगठनों की मांग की है कि युवती को जल्द से जल्द बरामद किया जाए. अपहरण का आरोप समुदाय विशेष के युवक पर लगा है. पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी फील्ड में तैनात अधिकारियों से पल-पल का अपडेट ले रहे हैं. पूरे कस्बे में पुलिस फोर्स कड़ी निगरानी रखे हुए है. परिजनों का कहना है युवती चार दिन पहले घूमने निकली थी. उसी दौरान उसका अपहरण कर लिया गया. बूंदी एएसपी उमा शर्मा ने का कहना है कि पुलिस की लड़की की बरामदगी के पूरे प्रयास कर रही है. उनका दावाा है कि पुलिस को जल्द ही इस केस में सफलता मिलेगी.
आठ थानों की पुलिस और आरएसी के जवान कर रहे हैं गश्त
उल्लेखनीय है कि लड़की का अपहरण चार दिन पहले हुआ था. किडनैपर लड़की के पिता का ड्राईवर बताया जा रहा है. लड़की के परिजनों ने घटना के दिन ही उसके अपहरण का केस दर्ज करा दिया था. परिजनों का आरोप है कि रिपोर्ट देने के चार बाद भी पुलिस प्रशासन इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है. बहरहाल बूंदी की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व के आठ थानों की पुलिस और आरएसी के जवान पूरे कस्बे में गश्त कर रहे हैं.
Tags: Big news, Kidnapping Case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 13:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed