उधर से एक भी गोली चली तो नौशेरा में गृह मंत्री की दो टूक आरक्षण पर लताड़ा
उधर से एक भी गोली चली तो नौशेरा में गृह मंत्री की दो टूक आरक्षण पर लताड़ा
भाजपा नेता और गृह मंत्री अमित शाह ने आज जम्मू-कश्मीर के नौशेरा में रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने तीन खानदान, अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ति परिवार और नेहरू-गांधी परिवार पर भ्रष्टाचार को लेकर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कहा कि घाटी में ना ही आतंकवाद पनपने देंगे और ना ही पहाड़ी लोगों का अरक्षण खत्म होने देंगे.
नौशेरा. गृह मंत्री अमित शाह फिलहाल जम्मू-कश्मीर में चुनावी रैली में व्यस्त हैं. रविवार 22 सितंबर को उन्होंने घाटी के नौशेरा में एक रैली को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने आरक्षण, आतंकवाद और राज्य के 70 साल के काले इतिहास को लेकर 3 खानदानों पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने एक रैली को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) पर दशकों से पहाड़ी लोगों, आदिवासियों को आरक्षण का लाभ देने से इनकार करने का आरोप लगाया.
अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला पर हमला बोलते हुए कहा, ‘जब कश्मीर जल रहा था, तब वह “लंदन में छुट्टियां मना रहे थे. जम्मू-कश्मीर में 30 साल तक आतंकवाद जारी रहा, 30 साल में 3 हजार दिन जम्मू-कश्मीर में कर्फ्यू लगा रहा.’ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में सत्ता में आने के बाद आतंकवादियों का “सफाया” कर दिया.’
रैली में गरजते हुए अमित शाह ने कहा, ‘फारूक अब्दुल्ला कहते हैं कि वे अनुच्छेद 370 को वापस लाएंगे. फारूक साहब, अनुच्छेद 370 को कोई वापस नहीं ला सकता. अब बंकरों की जरूरत नहीं है क्योंकि कोई गोली चलाने की हिम्मत नहीं कर सकता. अगर वहां गोली आई तो गोली का जवाब गोले से दिया जाएगा.’
शाह ने आगे कहा, ‘आज जम्मू कश्मीर में हमारा तिरंगा शान से लहरा रहा है. वे शेख अब्दुल्ला का झंडा वापस लाना चाहते हैं… जम्मू-कश्मीर में केवल हमारा तिरंगा लहराएगा. वे चाहते हैं कि हम पाकिस्तान के साथ बातचीत करें… हम आतंकवाद के खत्म होने तक पाकिस्तान के साथ बातचीत के पक्ष में नहीं हैं… वे आतंकवादियों को जेलों से रिहा करना चाहते हैं… लेकिन नरेंद्र मोदी सरकार ने आतंकवाद को बहुत गहराई से दफना दिया है… कोई भी आतंकवादी या पत्थरबाज जेल से रिहा नहीं होगा…’
उन्होंने आतंकवाद पर 3 खानदानों पर हमला बोलते हुए कहा, ‘अब्दुल्ला परिवार, मुफ्ति परिवार और नेहरू-गांधी परिवार ने कश्मीर का नुकसान किया. इन परिवारों ने भ्रष्टाचार की होड़ मचाई और भ्रष्टाचार किया. ये चाहते हैं कि 1990 वाले दिन फिर से आ जाएं. ये कहते हैं कि LoC में हम फिर से व्यापार शुरू करेंगे. आपको मालूम है न कि LoC से व्यापार के नाम पर आतंकवाद आ रहा था. आज मोदी जी के नेतृत्व में आतंकवाद की घटनाएं थमी हैं और ये लोग आतंकियों के साथ गलबहियां करने की कोशिश कर रहे हैं.’
Tags: Amit shah, Jammu kashmir election 2024FIRST PUBLISHED : September 22, 2024, 12:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed