EXCLUSIVE: बहुत आसानी से सरकार बना ले जाएंगे दिल्ली चुनाव पर बोले सिसोदिया

Delhi Elections 2025: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने न्यूज 18 से एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा कि बीजेपी के पास न तो कोखई चुनावी एजेंडा है और न ही कोई मुद्दा. हम महिला को 2100 रुपये देंगे, पुजारी ग्रंथियां को सम्मान देंगे...

EXCLUSIVE: बहुत आसानी से सरकार बना ले जाएंगे दिल्ली चुनाव पर बोले सिसोदिया
हाइलाइट्स मनीष सिसोदिया ने राजधानी के आगामी चुनावों पर खुलकर बात की बीजेपी पर निशाना साधते हुए बोले, लोगों को पता है बीजेपी काम नहीं करवा सकती बोले- हम तो 70 सीट जीतने के लिए लड़ रहे हैं Delhi Elections 2025: दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में अगले 10 साल आम आदमी पार्टी क्या काम करेगी, इसकी सूची है. शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी जैसे काम तो बताने के लिए केवल कुछ बड़े काम हैं. दिल्ली विधानसभा चुनाव की गहमागहमी ने मनीष सिसोदिया जंगपुरा सीट से लेकर पूरी दिल्ली में अपनी चुनावी तैयारियों को लेकर न्यूज18 से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि तमाम अड़चनों के बावजूद जो काम अरविंद केजरीवाल ने करके दिखाए हैं, लोगों का भरोसा है कि वह आगे भी काम करेंगे. यह पूछने पर कि उनके पास दिल्ली के लिए आगे की रणनीति क्या है, उन्होंने कहा- आगे के 10 सालों के लिए अरविंद केजरीवाल का एक विजन है. हर महिला को 2100 रुपये देंगे, पुजारी ग्रंथियां को सम्मान देंगे, बुजुर्गों को फ्री इलाज देंगे…हमारे पास 10 साल के काम है बताने के लिए.. महंगाई से लड़ने में मदद की है हमने. बीजेपी पर सिसोदिया का पलटवार… बीजेपी पूछती है कि ये सब पंजाब में क्यों लागू नहीं किया, इस सवाल पर मनीष सिसोदिया ने कहा, ‘जब हम 200 यूनिट बिजली फ्री कर रहे थे तब भी बीजेपी चिल्ला रही थी कि पैसा कहां से आएगा. आज भाजपा भी कई राज्यों में बात कर रही है. हमने तीर्थ यात्रा शुरू करवाई. यह केजरीवाल की ईमानदार सरकार है जहां टैक्स कलेक्शन में भी ईमानदारी बरती जाती है. यह काम अरविंद केजरीवाल को ही आता है कि कैसे वह अपने वादों को अंजाम देंगे.’ पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास ना कोई चुनावी मुद्दा है ना कोई एजेंडा है. उनकी देशभर के किसी राज्य सरकार के ऐसे काम नहीं है जिसे वह लोगों को बता सके. आम आदमी पार्टी क्या सत्ता विरोधी लहर से डर गई है..? इस सवाल के जवाब में मनीष सिसोदिया ने कहा कि 2015 से 2023 तक राजधानी में धड़ल्ले से काम हुए. इन्होंने अरविंद केजरीवाल, मुझे जेल में डाला और मुझे जेल में डालने की उनकी मंशा यही थी कि काम रोक दिया जाए. अरविंद केजरीवाल बाहर आए, उन्होंने काम करवाने फिर से शुरू कर दिए. लोगों को भरोसा है कि अरविंद केजरीवाल ही काम करवा सकते हैं बीजेपी नहीं करवा सकती. विधायकों के टिकट काटने और मनीष सिसोदिया के सीट बदलने पर… सिसोदिया ने विस्तृत बातचीत में कहा, ‘हर चुनाव में एक रणनीति बनाई जाती है कहां कौन चुनाव लड़ेगा. इसमें कोई संकोच नहीं होता कॉन्फिडेंस होता है. बीजेपी कहां है उनके पास ना नेता है ना कोई मुद्दा है. ये एक सीरियस मुद्दा है…बीजेपी के कार्यकर्ता अपने लेटरहेड पर वोटर्स के नाम लिख लिखकर वोट कटवाने का आवेदन दे रहे हैं. हम तो 70 सीट जीतने के लिए लड़ रहे हैं और बहुत फेयर असेसमेंट करके बताऊं तो बहुत आसानी से सरकार बनाएंगे. दिल्ली विधानसभा चुनाव में जीत के लिए आपके पास क्या फैक्टर है, के सवाल पर सिसोदिया ने कहा कि हमारा सबसे बड़ा जीत का फैक्टर है कि हमने लोगों के काम किए हैं. 10 साल अरविंद केजरीवाल जी, मैंने, आतिशी, सौरभ भारद्वाज ने बहुत सारे काम किए हैं. हमने जब कस्तूरबा नगर विधानसभा में महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन करवाती महिलाओं से बातचीत की तो महिलाओं ने कहा कि कब तक ये मिलेगा, देखना होगा लेकिन अब रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं तो करवा रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने पहले कई तरह की सुविधाएं दी हैं इसलिए उम्मीद इस योजना का भी लाभ मिलेगा. वहीं जंगपुरा विधानसभा में संजीवनी योजना के तहत जिन 60 साल से ऊपर के लोगों ने रजिस्ट्रेशन करवाया उनसे भी हमने बातचीत की. मौजूद बुजुर्गों ने कहा कि इससे पहले तीर्थयात्रा का भी लाभ मिला है. ये योजना अच्छी योजना है और हमें लगता है कि इससे भी लाभ मिलेगा. Tags: Arvind kejriwal, Delhi Elections, Manish sisodiaFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 17:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed