धड़धड़ाती हुई आई 4 लग्जरी काली कारें बदमाश उठा ले गए 2 बुजुर्ग बहनों को
धड़धड़ाती हुई आई 4 लग्जरी काली कारें बदमाश उठा ले गए 2 बुजुर्ग बहनों को
Ajmer News: अजमेर में प्रोपर्टी विवाद में बदमाशों ने दिनदहाड़े से दो बुजुर्ग महिलाओं का अपहरण कर लिया. लेकिन पुलिस ने तत्परता बरतते हुए दोनों महिलाओं को छ़डाकर चारों किडनैपर्स को गिरफ्तार कर लिया. इस वारदात के बाद इलाके में लोग दहशत में आ गए.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. अजमेर के क्रिश्चनगंज थाना इलाके में प्रोपर्टी विवाद के चलते दो बुजुर्ग बहनों का दिनदहाड़े अपहरण कर लिया गया. पुलिस ने वारदात की सूचना मिलने के बाद सतर्कता दिखाते हुए मुख्य आरोपी आदिल शेख सहित चार आरोपियों को महज 12 घंटे में गिरफ्तार कर दोनों महिलाओं को छुड़ा लिया. यह विवाद 12 करोड़ की प्रोपर्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. दोनों बुजुर्ग बहनों के घर पुलिस तैनात की गई है. आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
अजमेर एडिशनल एसपी दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने बताया कि आदिल शेख की ओर से 2020 में एनसीसी के सामने स्थित 12 करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी को लेकर दस्तावेज के आधार पर मुकदमा दर्ज कराया गया था. उसके बाद पीड़ित परिवार ने भी आदिल के दस्तावेज फर्जी होने का दावा करते हुए 2023 में शिकायत दी थी. इस मामले में जांच की जा रही थी. इस बीच आदिल पक्ष ने शनिवार को सुबह दूसरे पक्ष की कुमकुम जैन (73) और रमा रानी जैन (70) पीड़ित का अपहरण कर लिया. आरोपी चार काली लग्जरी कारों में आए और हथियारों के दम पर दोनों बहनों को उनके घर से उठाकर ले गए.
दोनों महिलाओं को कायड़ रोड के निकट पटक दिया
अपहरण की सूचना पर शहर में नाकाबंदी करवाई गई. उसके बाद बदमाशों ने दोनों महिलाओं को कायड़ रोड के निकट पटक दिया और गाड़ी को छोड़कर फरार हो गए. लेकिन पुलिस ने मुख्य आरोपी आदिल शेख को भागदौड़ कर वहीं पर दबोच लिया. वहीं अन्य तीन आरोपी जंगल और खेत में फरार हो गए. उनकी गिरफ्तारी को लेकर क्रिश्चनगंज थाना पुलिस लगातार जुटी रही. बाद में रोहित, मुकेश और मोइनुद्दीन को तलाश कर गिरफ्तार कर लिया गया. महज 12 घंटे के अंदर इस पूरे मामले का खुलासा कर दिया.
मामले को जल्द रफा दफा करने के लिए धमकी दी
राजपुरोहित ने बताया इस मामले में थानाधिकारी अरविंद चरण की टीम ने वारदात का खुलासा किया. इस घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल था. दिनदहाड़े हुई इस वारदात को लेकर पुलिस के सामने भी चुनौती थी. उनके पास मौजूद दिल्ली नंबर की गाड़ी पुलिस ने जब्त कर ली है. हथियार को लेकर जानकारी जुटाई जा रही है. आरोपियों ने इस मामले में 2 करोड़ रुपये खर्च होने की बात कहकर कुमकुम और रमा रानी जैन का अपहरण किया था. फिर मामले को जल्द रफा दफा करने के लिए धमकी दी. ऐसा नहीं करने पर मारने के लिए भी धमकाया गया. इस मामले में इन चार आरोपियों के अलावा और भी कोई मास्टरमाइंड हो सकता है.
आदिल शेख की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की जा रही है
आदिल शेख के खिलाफ पहले भी फर्जी दस्तावेजों के जरिये प्रोपर्टी हड़पने के केस दर्ज हैं. तीनों अन्य आरोपियों के खिलाफ भी अलग-अलग थानों में मुकदमे दर्ज हैं. आदिल शेख की हिस्ट्रीशीट खोलने की तैयारी की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई को लेकर पुख्ता सबूत इकट्ठा किए जा रहे हैं ताकि फिर से इस तरह की वारदात नहीं हो.
Tags: Ajmer news, Kidnapping Case, Rajasthan newsFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:44 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed