अम्बेडकर का पोस्टर भगत सिंह से तुलना क्या किसी दलित को CM बनाएंगे केजरीवाल

Delhi Next Chief Minister: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अटकलें तेज हो गईं कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा?

अम्बेडकर का पोस्टर भगत सिंह से तुलना क्या किसी दलित को CM बनाएंगे केजरीवाल
Arvind Kejriwal Resigns: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफे का ऐलान कर दिया है. सीएम केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी के हेडक्वार्टर में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि वह 2 दिन बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी छोड़ देंगे. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दो दिन में आप के विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री पर फैसला किया जाएगा. आप के बड़े नेताओं का नाम जब भी नाम आता है तो सीएम केजरीवाल के बाद सबसे पहले मनीष सिसोदिया का नाम सामने आता है. हालांकि अरविंद केजरीवाल ने साफ किया कि मनीष सिसोदिया भी दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. सीएम केजरीवाल के इस ऐलान के बाद अटकलें तेज हो गईं कि दिल्ली का अगला सीएम कौन होगा? अरविंद केजरीवाल तिहाड़ जेल से निकलने के बाद से ही पूरे फॉर्म में हैं. उन्होंने कहा कि जेल से लौटने के बाद उनकी ऊर्जा 100% बढ़ गई है. तिहाड़ से निकलने के बाद वह डॉ. भीमराव अंबेडकर का पोस्टर लिए दिखे थे. वहीं आज उन्होंने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए अपने भाषण में कई बार शहीद भगत सिंह का जिक्र किया. ऐसे में कई जानकार ऐसा मान रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल के बाद आप के किसी दलित नेता को सीएम पद पर बैठा सकती है. आप में कितने दलित विधायक दिल्ली विधानसभा में आम आदमी पार्टी के पास वैसे तो अभी 60 सीटें हैं. वहीं पार्टी के दलित विधायकों की बात करें तो उसके पास 12 दलित विधायक थे. हालांकि इसमें से 2 बड़े दलित चेहरा राजेंद्र पाल गौतम और राज कुमार आनंद पार्टी छोड़कर जा चुके हैं. ये दोनों ही अरविंद केजरीवाल कैबिनेट में शामिल थे. ऐसे में उनके जाने के बाद अगर आप के तीसरे बड़े दलित नेता की बात की जाए तो कुलदीप कुमार का नाम आता है. सीएम पोस्ट के फ्रंट रनर कुलदीप कुमार कोंडली से विधायक हैं और सीएम केजरीवाल के करीबी माने जाते हैं. आम आदमी पार्टी ने हालिया लोकसभा चुनाव में उन्हें पूर्वी दिल्ली सीट से उम्मीदवार बनाया था, लेकिन वह चुनाव हार गए. फिर एक और नाम राखी बिरला का आता है. मंगोलपुरी सीट से आप की यह विधायक बेहद कम उम्र में चुनाव जीतकर एक वक्त काफी सुर्खियों में रही थीं. वह बेहद गरीब परिवार से आती हैं और एक वक्त आप की पोस्टर गर्ल बन गई थीं. आम आदमी पार्टी ने उन्हें सदन का उपसभापति भी बनाया है. ऐसे में सीएम पद के लिए वह एक मजबूत दावेदार हो सकती है. सीएम केजरीवाल के सीएम पद से इस्तीफे के ऐलान के बाद बीजेपी नेताओं ने दावा किया कि अब वह अपनी पत्नी सुनीता केजरीवाल को मुख्यमंत्री बना सकते हैं. हालांकि कई जानकार इस दावे में इसलिए दम नहीं देख रहे हैं कि दिल्ली विधानसभा का कार्यकाल फरवरी 2025 में पूरा हो रहा है. ऐसे में अगले चुनाव में कुछ ही महीने का वक्त बचा है. उधर सीएम केजरीवाल तो यह भी कह रहे हैं कि वह चुनाव आयोग से मिलकर दो महीने के अंदर महाराष्ट्र के साथ ही दिल्ली में चुनाव करवाने की मांग करेंगे. ऐसे में अगर यहां वक्त से पहले नवंबर में विधानसभा चुनाव होता है तो दलित चेहरा उन्हें वोट के मायने में फायदा पहुंचा सकता है. Tags: Arvind kejriwal, Delhi CMFIRST PUBLISHED : September 15, 2024, 13:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed