अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या राय किसके पास है ज्यादा पैसा कैसे होती है कमाई
अभिषेक बच्चन या ऐश्वर्या राय किसके पास है ज्यादा पैसा कैसे होती है कमाई
Abhishek vs Aishwarya Net Worth : 16 साल पहले शादी के बंधन में बंधे अभिषेक बच्चन ओर ऐश्वर्या राय के बीच अब सबकुछ सही चलता नहीं दिख रहा है. अटकलें तो उनके अलग होने की भी लगाई जा रही हैं. ऐसे में ज्यादातर लोगों के मन में सवाल उठता होगा कि आखिर दोनों में ज्यादा पैसा किसके पास है. तो हम आपके इस सवाल का सिलसिलेवार जवाब दे रहे हैं
हाइलाइट्स अभिषेक फिल्म, सीरीज और निवेश के जरिये पैसे कमाते हैं. ऐश्वर्या की कमाई का प्रमुख जरिया निवेश और विज्ञापन है. दोनों की नेट वर्थ में करीब 3 गुने का अंतर दिखता है.
नई दिल्ली. बॉलीवुड के सबसे आदर्श कपल के बीच दरार आने की खबरें कई दिनों से मीडिया की सुर्खियों में छाई हुई हैं. अटकलबाजों ने तो यहां तक कह दिया कि अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय तलाक लेने जा रहे. पिछले कुछ दिनों से दोनों के साथ नहीं दिखाई देने पर इन अफवाहों को और हवा मिली है. अभिषेक बच्चन जो न सिर्फ खुद एक कामयाब एक्टर हैं, बल्कि बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के इकलौटे बेटे भी हैं. दूसरी तरफ उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी अदाकारी और खूबसूरती से दुनियाभर में अलग पहचान बनाई है. ऐश्वर्या ने बॉलीवुड में एंट्री से पहले विश्व सुंदरी का खिताब भी जीता था.
अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी करीब 16 साल पहले हुई थी और माना जा रहा था कि यह जोड़ी कभी अलग नहीं होगी. फिलहाल दोनों में सबकुछ ठीक चलता तो नहीं दिख रहा और अटकलबाजों की मानें तो यह कपल अब अलग होने की कगार पर है. ऐसे में आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर दोनों में से ज्यादा अमीर कौन है. ऐश्वर्या राय तो पिछले कई साल से किसी मूवी या सीरीज में भी नहीं दिखी हैं तो आखिर अब उनकी कमाई का जरिया क्या रह गया है. इन सभी सवालों के जवाब हम आपको सिलसिलेवार ढंग से दे रहे हैं. ऐश और अभिषेक की बेटी आराध्या का जन्म 2011 में हुआ था.
अभिषेक के पर कितना पैसा
कई मीडिया रिपोर्ट का दावा है कि अक्टूबर, 2024 तक अभिषेक बच्चन के पास करीब 280 करोड़ रुपये की नेटवर्थ रही. उनके पास स्काईलार्क टॉवर में 5 बीएचके अपार्टमेंट है, जिसकी कीमत 41.14 करोड़ रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा जून में बोरिवली में 6 अपार्टमेंट 15 करोड़ रुपये में खरीदा था. दुबई के पॉश जुमेरिया इलाके में भी उनकी एक प्रॉपर्टी है, जिसकी कीमत करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन ने इंडियन सुपर लीग में एक फुटबाल टीम करीब 30 करोड़ में खरीदी है तो प्रो कबड्डी लीग में 100 करोड़ का निवेश किया है. उनके पास 3.29 करोड़ से लेकर 1.33 करोड़ तक कई लग्जरी कारें भी हैं.
क्या है अभिषेक की कमाई का जरिया
अभिषेक बच्चन एक मूवी के लिए करीब 10 से 12 करोड़ रुपये की फीस लेते हैं. इसके अलावा वेब सीरीज के लिए भी वह करोड़ों रुपये चार्ज करते हैं. अभिषेक के पास 6 से ज्यादा कंपनियों का एंडोर्समेंट भी है, जिनसे हर साल 15 से 20 करोड़ रुपये कमाते हैं. इन सोर्स के अलावा अभिषेक बच्चन की अपने पिता अमिताभ बच्चन की कंपनी एबीसी कॉर्प में भी बड़ी हिस्सेदारी है, जहां से हर साल करोड़ रुपये की कमाई करते हैं. ऐश और अभिषे को बॉलीवुड की सबसे आदर्श जोड़ी माना जाता था.
ऐश्वर्या की नेट वर्थ कितनी
साल 1994 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय ने 1997 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा और अक्टूबर 2024 के आंकड़ों के अनुसार उनकी नेट वर्थ 776 करोड़ रुपये बताई जाती है. इसके अलावा अभिषेक बच्चन के नाम से खरीदी प्रापर्टीज में भी उनकी बड़ी हिस्सेदारी है. ऐश्वर्या के पास कई लग्जरी कारें हैं, जो उनके परिवार के पास ही संयुक्त रूप से रहती हैं. दुबई स्थित अभिषेक की लग्जरी प्रॉपर्टी में भी ऐश्वर्या का हिस्सा है. दोनो के बीच दरार आने की वजह निम्रत कौर को बताया जा रहा है.
क्या है उनकी कमाई का जरिया
सीएनबीसी टीवी 18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऐश्वर्या राय हर फिल्म के लिए 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं. इसके अलावा वह कई भारतीय और अंतरराष्ट्रीय ब्रांड का एंडोर्समेंट भी करती हैं. इसके लिए ऐश को प्रतिदिन 6 से 7 करोड़ रुपये की फीस दी जाती है. एक न्यूट्रिशन बेस्ड कंपनी में उन्होंने साल 2001 में करीब 5 करोड़ रुपये का निवेश किया था, जबकि बैंगलोर के एक स्टार्टअप में भी 1 करोड़ रुपये लगाए हैं. ऐश अपने ससुर की कंपनी एबीसी कॉर्प में भी बड़ी भूमिका निभाती हैं.
Tags: Abhishek Bacchan, Aishwarya rai, Bollywood couple, Business newsFIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed