छात्र ने हैक किया गर्लफ्रेंड के घर का CCTV मोबाइल पर देख रहा था सबकुछ

असम के श्रीभूमि जिले में 12वीं के छात्र ने गर्लफ्रेंड के घर का CCTV हैक कर ल‍िया और हर पल की जानकारी लेता रहता था. डिजिटल स्टॉकिंग के इस मामले ने हैरान कर द‍िया है. फ‍िलहाल Juvenile Justice Act के तहत मुकदमा दर्ज क‍िया गया है लेकिन, सोशल मीडिया पर बहस तेज हो गई है. आइए जानते हैं क‍ि आपके साथ ऐसा न हो, इसल‍िए क्‍या करें?

छात्र ने हैक किया गर्लफ्रेंड के घर का CCTV मोबाइल पर देख रहा था सबकुछ