राजस्थान में पैसा होना हो गया गुनाह! जीने नहीं दे रहे गैंगस्टर के कॉल्स
राजस्थान में पैसा होना हो गया गुनाह! जीने नहीं दे रहे गैंगस्टर के कॉल्स
Ajmer News : राजस्थान में इन दिनों कारोबारी दहशत में हैं. यहां गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम पर आए दिन कॉल कर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है. खासकर प्रोपर्टी डीलर इनके निशाने पर है. रंगदारी का नया मामला अजमेर में सामने आया है.
अशोक सिंह भाटी.
अजमेर. राजस्थान में बीते कुछ दिनों से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा के नाम से व्यापारियों से रंगदारी मांगने के मामले फिर से सामने आने लगे हैं. इससे व्यापारियों में दहशत का माहौल है. पिछले दिनों झुंझुनूं में आए एक ऐसे ही मामले के बाद अब अजमेर के किशनगढ़ में नया मामला सामने आया है. किशनगढ़ में कारोबारी से 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है. रंगदारी नहीं देने पर जान से मार देने की धमकी दी गई है. इससे घबराया हुआ कारोबारी पुलिस के पास पहुंचा है.
जानकारी के अनुसार किशनगढ़ में रंगदारी एक प्रॉपर्टी डीलर से मांगी गई है. फिरौती के लिए कारोबारी के पास वर्चुअल नंबर से एक फोन कॉल आया था. यह फोन कॉल रोहित गोदारा के नाम से आया था. इससे कारोबारी दहशत में आ गया है. कारोबारी ने इस संबंध में गांधीनगर थाना पुलिस को शिकायत दी है. मामला 7 नंवबर का है, लेकिन केस 9 नवंबर को दर्ज कराया गया है. थाना पुलिस मामले में पड़ताल कर रही है.
Jhunjhunu News: ‘तुम गौसेवक नहीं बल्कि प्रोपर्टी डीलर हो, 1 करोड़ दो तो नहीं तो जान से हाथ धो बैठोगे’
कारोबारी को दो वॉइस मैसेज आए थे
थानाप्रभारी सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि यह केस प्रॉपर्टी कारोबारी हमीर कॉलोनी निवासी प्रदीप चौधरी से जुड़ा है. चौधरी ने इस संबंध में लिखित रिपोर्ट दी है. इसमें बताया गया कि 7 नवंबर को रात करीब 8 बजे उनके मोबाइल पर +1 (330) 413.511 से एक वर्चुअल कॉल आया. उसमें सामने वाले ने कहा कि वह रोहित गोदारा बोल रहा है. बाद में एक वॉइस मैसेज आया कि अगर वह अपनी जान की सलामती चाहता है तो 2 करोड़ की व्यवस्था कर दे. प्रॉपर्टी कारोबारी को 2 वॉइस मैसेज मिले थे.
2 दिन में जवाब दे नहीं तो मोटा झटका देंगे
इनमें पहले वॉइस मैसेज में कोई वीरेन्द्र चारण बोल रहा था. उसने कहा कि वह रोहित गोदारा ग्रुप से बोल रहा हूं. 2 करोड़ रुपये तैयार कर फोन कर देना. दूसरे वॉइस मैसेज में कॉल करने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से खुद को रोहित गोदारा बताया और कहा कि वे उसके बारे में सब कुछ जानते हैं. 2 दिन में रिप्लाई कर नहीं तो वे मोटा झटका देंगे.
झुंझुनूं शहर में हाल ही में दी गई थी धमकी
थानाप्रभारी ने बताया कि कारोबारी की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. कारोबारी को जिन वर्चुअल नंबर से धमकियां दी गई हैं वे जांच-पड़ताल के लिए भेजे गए हैं. इससे पहले झुंझुनूं शहर के प्रवीण स्वामी से रंगदारी मांगी गई थी. रंगदारी मांगने वाले ने खुद को रोहित गोदारा गैंग का आदमी बताया था. उससे 1 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी. फोन करने वाले ने कहा था कि हमें पता है कि तुम गौसेवक नहीं प्रोपर्टी डीलर हो.
Tags: Big crime, Big news, Crime NewsFIRST PUBLISHED : November 11, 2024, 09:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed