आरा में नकल रोकने पर खतरनाक हुईं छात्राएं शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट

Ara News: महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को पोस्ट ग्रेजुएट सेमेस्टर 3 की परीक्षा हो रही थी. इसी दौरान नकल करने से रोकने पर छात्राओं ने असिस्टेंट प्रोफेसर के साथ मारपीट की है जिसमें उनकी आंखों के साथ ही कई अंगों पर गहरी चोट लगी है. आरोपी छात्राओं के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है.

आरा में नकल रोकने पर खतरनाक हुईं छात्राएं शिक्षिका के साथ बेरहमी से मारपीट
हाइलाइट्स कदाचार का विरोध करने पर छात्राओं ने इनविजिलेटर के साथ मारपीट की. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के माहाराजा कॉलेज आरा में छात्राओं का तांडव. नकल का विरोध करने पर शिक्षिका की आंख, गर्दन, हाथ, पीठ में पहुंचाई चोट. चंदन कुमार/आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के स्नातकोत्तर (पीजी), सेमेस्टर थर्ड की परीक्षार्थियों ने महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पर कदाचार का विरोध करने पर शिक्षिका के साथ मारपीट की. इस हमले में असिस्टेंट प्रोफेसर डा श्रुति स्नेहा घायल हो गईं. उनकी आंख, पीठ, हाथ और गर्दन पर गहरी चोट आई है. पीड़ित शिक्षिका ने नवादा थाने में तीन छात्राओं पर नामजद प्राथमिकी कराई है. शिक्षिका ने बताया कि परीक्षा में कुछ छात्राएं नकल कर रही थीं तो उन्होंने रोका, इस पर छात्राओं ने उन पर हमला कर दिया. वहीं, इस मामले को लेकर कॉलेज परिसर में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. हालांकि बाद में शिक्षकों के समझाने-बुझाने के बाद छात्राएं परीक्षा देने के लिए वापस अपने परीक्षा कक्ष में गईं. कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डा संजय कुमार ने बताया कि पीजी सेमेस्टर थर्ड, सत्र 2022-24 की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई है. परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू हुई थी और परीक्षा कक्ष में उपस्थित बतौर वीक्षक (Invigilator) डॉ श्रुति स्नेहा ने मोबाइल लेकर कदाचार कर रही छात्राओं को रोका तो छात्राएं उनके साथ मारपीट करने लगीं. छात्राओं ने शिक्षिका को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया और लात घूंसों से जमकर पिटाई करने लगीं. हल्ला-गुल्ला सुनकर मौके पर पहुंचे शिक्षक और कर्मचारियों ने छात्राओं से बचाया. आक्रोशित छात्राएं हंगामा करते हुए कार्यालय में भी पहुंच गईं जहां से समझा-बुझाकर वापस भेजा गया. इस घटना के बाद प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर आलोक रंजन ने पुलिस को 112 नंबर पर फोन किया. मौके पर पहुंची पुलिस से प्राचार्य ने लिखित शिकायत की. मारपीट करने वाली छात्रा का मोबाइल भी वीक्षक के पास है जिसे प्राचार्य ने पुलिस को सुपुर्द कर दिया. वीक्षक के आवेदन पर थाना में प्राथमिकी को आवेदन कॉलेज परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार ने दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ स्नेहा ने आवेदन में कहा है कि कदाचार करने से रोकने पर छात्राओं ने गाली गलौच के साथ उनके साथ दुर्व्यवहार भी किया है. मुझ पर हमला कर रूम से बाहर निकाल कर सीढ़ी पर गिराकर मारपीट की गयी है. मेरी आंखों से खून भी निकल आया है. उन्होंने छात्रा अंशी गुप्ता, रेशमी कुमारी और ब्यूटी कुमारी पर मारपीट करने का आवेदन दिया है. घटना के संदर्भ में वीकेएसयू के कुलसचिव डॉ रणविजय कुमार ने कहा कि विवि इस मामले पर गंभीर है। तत्काल परीक्षा से छात्राओं को वंचित कर दिया गया है. साथ ही अगले तीन साल तक परीक्षा में ये छात्राएं शामिल नहीं होंगी. वहीं घटना की सूचना मिलने के बाद भी कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी महाराजा कॉलेज परीक्षा केंद्र पहुंचे जहां कि उन्होंने पूरे मामले की जानकारी ली. इसके साथ ही मारपीट में शामिल छात्राओं के ऊपर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश प्रभारी प्राचार्य को दिया. वहीं इस मामले को लेकर विश्वविद्यालय में चल रही परीक्षा पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर के भी सवाल खड़े हो रहे हैं. Tags: ARA news, Bhojpur news, Bihar NewsFIRST PUBLISHED : September 10, 2024, 12:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed