Migratory Bird: मौसम बदलते ही नए मेहमानों के आने की भी शुरुआत हो गई है. अजमेर जिले के प्रसिद्ध आनसागर झील में सात समुंदर पार से हजारों किलोमीटर का सफर तय करके प्रवासी पक्षी पहुंचना शुरू हो गए हैं. सर्दी के मौसम में आसानी से उपलब्ध भोजन और अनुकूल पर्यावरण के कारण आनासागर झील प्रवासी पक्षियों के लिए पसंदीदा स्थान है.
अजमेर. ठंड के शुरुआत के साथ ही राजस्थान के अजमेर जिले की ऐतिहासिक आनासागर झील में इन दिनों प्रवासी पक्षियों का आना शुरू हो गया है. हजारों किलोमीटर की दूरी तय करके ये पक्षी अपने नए ठिकाने पर पहुंच रहे हैं. संभावना है कि दिसंबर माह में इन प्रवासी पक्षियों की आवक और अधिक हो जाएगी .पर्यावरण और जीव विज्ञान में रूचि रखने वाले लोगों के लिए अजमेर की आनासागर झील अध्ययन का केंद्र है. यह झील अजमेर की सबसे बड़ी और महत्वपूर्ण झीलों में से एक है, जो लगभग 13 किलोमीटर की परिधि में फैली हुई है.
प्रवासी पक्षियों का पसंदीदा स्थान
नवम्बर से फरवरी-मार्च के दौरान सर्द मौसम और झील की नम भूमि और पानी में इन्हें आसानी से भोजन मिल जाता है. सात समुंदर पार से हजारों किलोमीटर का सफर तय करके प्रवासी पक्षी यहां पहुंचते हैं. आनासागर झील प्रवासी पक्षियों के लिए पसंदीदा स्थान है.
पर्यटकों को कर रहे हैं आकर्षित
झील के किनारे वॉक करते हुए लोग प्रवासी पक्षियों को दाना डालने के लिए पहुंच रहे हैं .प्रवासी पक्षियों द्वारा झील में किए जा रहे अनूठे प्रदर्शन पर्यटकों को आकर्षित कर रहे हैं. बच्चों को भी यह नजारे पसंद आ रहे हैं. प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया है.
दिख रहा है सुंदर नजारा
आनासागर झील में प्रवासी पक्षियों के आने से झील की सुंदरता और बढ़ गई है. प्रवासी पक्षियों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग यहां पहुंच रहे हैं और इस सुंदर नजारे को अपने कैमरे में कैद कर रहे हैं .
आना सागर झील तक कैसे पहुंचे?
आना सागर झील अजमेर रेलवे स्टेशन से सिर्फ 1.8 किमी की दूरी पर है. यहां रिक्शा व टैक्सी के माध्यम से आसानी से पहुंचा जा सकता है. स्टेशन से पैदल पैदल आसपास के खबसूरतनजरों को देखते हुए भी आनासागर चौपाटी तक पहुंच सकते हैं.
Tags: Ajmer news, Local18, News 18 rajasthan, Rare BirdFIRST PUBLISHED : November 27, 2024, 18:08 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed