किसानों के लिए वरदान है मोदी सरकार की यह योजना बंजर जमीन से उगने लगेगा सोना

PM Kusum: प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान अपने खेत या बंजर जमीन पर 60 फीसदी सब्सिडी पर सोलर पंप लगवा सकते हैं. इसके लिए केंद्र और राज्य सरकार 30-30 प्रतिशत सब्सिडी देगी.

किसानों के लिए वरदान है मोदी सरकार की यह योजना बंजर जमीन से उगने लगेगा सोना
नई दिल्ली: केंद्र में मोदी सरकार किसानों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं. कई ऐसी योजनाएं हैं जिसका किसान लाभ लेकर खेती में मुनाफा कमा रहे हैं. एक ऐसी ही योजना देश में खेती किसानी को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही है. इस योजना का नाम प्रधानमंत्री कुसुम योजना (PM Kusum) है. इस योजना के तहत किसानों को सोलर पंप (Solar Pump) लगाने के लिए भारी सब्सिडी दी जा रही है. प्रधानमंत्री कुसुम योजना के तहत किसान अपने खेत या बंजर जमीन पर 60 परसेंट सब्सिडी पर सोलर पंप लगा सकते हैं. इस योजना का उद्देश्य प्रदूषण मुक्त सिंचाई के साथ-साथ इससे किसानों को 25 साल तक बिना टेंशन रेगुलर इनकम करने में भी मदद मिलेगी. पढ़ें- Opinion: मोदी सरकार की 10 योजनाएं, जिसने बदल दी देश की तस्‍वीर, शहर से लेकर गांव तक तरक्‍की और खुशहाली इस योजना की शुरुआत साल 2019 में की गई थी इस योजना के तहत किसानों को सब्सिडी पर सोलर पैनल मिलता हैं. इससे वे बिजली बना सकते हैं. जरूरत भर बिजली का इस्तेमाल करके वे बची बिजली को बेच कर अतिरिक्त इनकम भी कमा सकते हैं. पीएम कुसुम योजना को साल 2019 में शुरू किया गया था, जिसके बाद इस योजना का लगातार विस्तार किया जा रहा है . कैसे मिल सकता है लाभ इस योजना के तहत किसानों को अपनी जमीन पर सोलर पैनल लगवाने के लिए सिर्फ 10 प्रतिशत रकम का भुगतान करना होता है. केंद्र और राज्य सरकारें किसानों को बैंक खाते में 60 प्रतिशत सब्सिडी की रकम देती है. इसमें केंद्र और राज्यों की ओर से 30 प्रतिशत और 30 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगी. वहीं बैंक की ओर से 30 प्रतिशत लोन का प्रावधान है. इस लोन को किसान अपनी होने वाली आमदनी से आसानी से भर सकते हैं. कैसे कर सकते हैं आवेदन इस योजना का लाभ उठाने के लिए सोलर पंप लगवाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mnre.gov.in पर ऐसे आवेदन कर सकते हैं. सबसे पहले आपको अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. होम पेज पर योजना संबंधित दिशा-निर्देश पढ़ें. इसके बाद आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा. दिशा-निर्देशों के माध्यम से आपको रजिस्ट्रेशन करने में आसानी होगी. योजना से जुडी जानकारी प्राप्त करने हेतु अपने नोडल ऑफिसर से सम्पर्क करें. . Tags: PM Modi, Pm narendra modiFIRST PUBLISHED : April 30, 2024, 08:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed