महिला मतदाताओं ने फिर बढ़ाया नीतीश का भरोसा इस बार भी कायम रहेगी मुस्कान

Bihar Chunav Nitish Kumar News : चुनावी गणित से परे बिहार की राजनीति में कुछ ऐसा भी हुआ है जो हर चुनाव में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्कान का सबब बन जाता है. 2006 में साइकिल की पैडल घुमाते हुए जो लड़कियां कभी स्कूल पहुंचीं थीं, वही अब मतदान केंद्र तक पहुंचकर बिहार की राजनीति का चेहरा बदल रही हैं. नीतीश कुमार की यह मुस्कान उसी लंबी यात्रा की गवाही है जहां विकास ने सड़कें तो बनाईं, लेकिन स्त्री चेतना पर भरोसे ने रास्ते नये खोले जो अब बिहार की हर बेटी की उंगली पर स्याही बनकर दर्ज है. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के मतदान के बाद एक बार फिर चर्चा है कि क्या मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मुस्कान अगले पांच वर्षों तक बिहार की जनता यूं ही देखती रहेगी.

महिला मतदाताओं ने फिर बढ़ाया नीतीश का भरोसा इस बार भी कायम रहेगी मुस्कान