एयरपोर्ट पर रोकाओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे शूटर अर्जुन का भड़का गुस्सा
एयरपोर्ट पर रोकाओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे शूटर अर्जुन का भड़का गुस्सा
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहे वाले शूटर अर्जुन बबूटा ने कहा कि पंजाब सरकार ने उनको कोई भी लाभ नहीं दिया है. उनको सरकारी नौकरी का भरोसा दिया गया था, मगर आज तक उस वादे को पूरा नहीं किया गया है. सरकार लगातार उनकी अनदेखी कर रही है.
मोहाली. पेरिस ओलंपिक-2024 में पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल फाइनल में चौथे स्थान पर रहे भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूटा ने पंजाब सरकार से समर्थन की कमी का खुलासा किया है. बबूटा ने कहा कि ‘मुझे राज्य सरकार से कोई लाभ नहीं मिला है. 2022 में पंजाब के सीएम भगवंत मान और पंजाब के तत्कालीन खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने मुझे सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. मैंने इस संबंध में एक पत्र भी लिखा है, लेकिन जवाब में मुझे इंतजार करने के लिए कहा गया…यह बहुत निराशाजनक है और मुझे उम्मीद है कि वे इस पर गौर करेंगे क्योंकि नौकरी की सुरक्षा बहुत महत्वपूर्ण है.’
अर्जुन बबूटा ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि वे मेरे प्रयासों को स्वीकार करेंगे. मुझे खेलों में मेरी उपलब्धियों के अनुसार एक निश्चित रैंक दी जानी चाहिए. मैंने पंजाब की पिछली कांग्रेस सरकार से भी यही मांग की थी. सरकारें बदल रही हैं, लेकिन मांग वही है. आशा धीरे-धीरे खत्म होती जा रही है. विभिन्न राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने ओलंपिक में भाग लेने वाले अपने-अपने राज्यों के निशानेबाजों का उत्साहवर्धन किया और उनसे मुलाकात की. लेकिन पंजाब के सीएम और पंजाब के खेल मंत्री ने पंजाब के निशानेबाजों के लिए कुछ नहीं किया. उन्होंने स्वागत भी नहीं किया.’
अर्जुन बबूटा ने कहा कि ‘हमें एयरपोर्ट पर रोका गया. अगर कोई पंजाब में खेलों की गिरावट के लिए जिम्मेदार हैं, तो इसमें पंजाब के मंत्रियों की बड़ी भूमिका है.’
Tags: 2024 paris olympics, Paris olympics, Paris olympics 2024FIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 10:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed