विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार आशान्वित कहा- हम मेन फ्रंट बनाना चाहते हैं थर्ड फ्रंट नहीं
विपक्षी एकजुटता को लेकर नीतीश कुमार आशान्वित कहा- हम मेन फ्रंट बनाना चाहते हैं थर्ड फ्रंट नहीं
Main Front: पटना लौटने से पहले उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर वे आशान्वित हैं. सबका रुख सकारात्मक रहा है. हम मेन फ्रंट बनाना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं. हम विपक्षी एकजुटता की कोशिश करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के लिए उनके गठबंधन के नेता का फैसला बाद में किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन की व्यापक रूपरेखा के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि पहले साथ आना जरूरी है.
हाइलाइट्ससीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार में भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर जनता ने उन्हें सराहा है. नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य के 7 विपक्षी दल एकसाथ हैं. बिहार में भाजपा अकेली पड़ गई है. विपक्षी गठबंधन की व्यापक रूपरेखा के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि पहले साथ आना जरूरी.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव 2024 के लिए विपक्षी दलों को एकजुट करने की कवायद में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिल्ली में कई राष्ट्रीय नेताओं से मिल चुके हैं. पटना लौटने से पहले उन्होंने कहा कि विपक्षी एकता को लेकर वे आशान्वित हैं. सबका रुख सकारात्मक रहा है. हम मेन फ्रंट बनाना चाहते हैं, थर्ड फ्रंट नहीं. हम विपक्षी एकजुटता की कोशिश करते रहेंगे. उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के लिए उनके गठबंधन के नेता का फैसला बाद में किया जाएगा. विपक्षी गठबंधन की व्यापक रूपरेखा के बारे में नीतीश कुमार ने कहा कि पहले साथ आना जरूरी है.
बुधवार को एनसीपी प्रमुख शरद पवार और सीपीआई(एमएल) के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य से मुलाकात के बाद नीतीश कुमार ने बिहार का उदाहरण देते हुए कहा कि बिहार में सभी विपक्षी दल एकजुट हैं. वहां राज्य के 7 विपक्षी दल एकसाथ हैं. बिहार में भाजपा अकेली पड़ गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से सभी दलों ने एकजुट होकर समाज के हित में काम किया है. हम सब समाज के विकास में योगदान दे रहे हैं.
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि भाजपा से गठबंधन तोड़ने पर जनता ने उन्हें सराहा है. विपक्ष के कई नेताओं ने उनके इस कदम का समर्थन किया है और उनसे कहा है कि उन्होंने सही और सटीक फैसला किया. नीतीश कुमार ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनावों में विपक्ष की एकजुटता से ही भाजपा को केंद्र से हटाया जा सकता है. जैसे बिहार में भाजपा अकेली पड़ गई है, ठीक उसी तरीके से एकजुट होने की जरूरत है. एकजुटता की इस कोशिश में हम लागातार काम करेंगे.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से लेकर यूपी के पूर्व मुख्यमंत्रियों मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से भी नीतीश कुमार ने मुलाकात की है.
(भाषा के इनपुट के साथ)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, Third FrontFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 20:04 IST