CM नीतीश के खिलाफ रविशंकर प्रसाद ने खोला मोर्चा कहा- राजनीतिक तीर्थ यात्रा पर आए दिल्ली
CM नीतीश के खिलाफ रविशंकर प्रसाद ने खोला मोर्चा कहा- राजनीतिक तीर्थ यात्रा पर आए दिल्ली
Bihar News: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने जेडीयू के एनडीए से बाहर निकलने और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पहली बार दिल्ली पहुंचने को ‘राजनीतिक तीर्थ यात्रा’ करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वो उन लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं
नई दिल्ली/पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा दिल्ली दौरा कर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिशों पर बीजेपी ने हमला बोला है. पार्टी ने कहा कि देश ‘अवसरवादी’ गठबंधनों से आगे निकल चुका है और अब वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के मजबूत व निर्णायक नेतृत्व के पीछे खड़ा है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने जेडीयू के एनडीए से बाहर निकलने और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के पहली बार दिल्ली पहुंचने को ‘राजनीतिक तीर्थ यात्रा’ करार दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि वो उन लोगों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं जिन पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं.
प्रसाद ने कहा कि नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा ऐसे समय में हुई है जब बिहार बाढ़ और सूखे की त्रासदी झेल रहा है, और हत्या जैसी वारदातें लगातार हो रही हैं.
बता दें कि नीतीश कुमार ‘मिशन 2024’ को लेकर इस वक्त तीन दिन के दिल्ली दौरे पर हैं. उन्होंने यहां राहुल गांधी, अरविंद केजरीवाल, वामपंथी नेताओं सीताराम येचुरी और डी राजा, मुलायम सिंह यादव और उनके बेटे अखिलेश यादव सहित कई अन्य विपक्षी नेताओं से मुलाकात की है. उन्होंने कहा कि उनकी इन मुलाकातों का मकसद विपक्षी दलों को बीजेपी के खिलाफ एकजुट करना है, और विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनने की उनकी कोई इच्छा नहीं है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वो विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन 2014 के बाद देश इन अवसरवादी गठबंधनों से आगे निकल चुका है और वो उस पर कभी भरोसा नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि देश ने 2014 से पहले बहुत राजनीतिक अस्थिरता देखी है जब कांग्रेस ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर, आई.के गुजराल और एच.डी देवेगौड़ा की सरकारों को गिरा दिया था. उन्होंने कहा कि देश इस स्थिति से आगे निकल चुका है और 2014 से एक स्थिर सरकार देख रहा है, जिसने देशवासियों में उम्मीद जगाई है और समाज में नयी ऊर्जा का संचार किया है.
पटना साहिब से सांसद रविशंकर प्रसाद ने जेडीयू और उसकी सहयोगी आरजेडी के नेताओं की ओर से नीतीश कुमार को प्रधानमंत्री पद के दावेदार के रूप में पेश किए जाने का भी मजाक उड़ाया और आश्चर्य जताया कि क्या पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, अरविंद केजरीवाल और तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव उनकी दावेदारी का समर्थन करेंगे? उन्होंने जेडीयू के उस दावे को भी खारिज कर दिया कि यदि विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो लोकसभा चुनाव में बीजेपी 50 सीटों पर सिमट जाएगी.
रविशंकर प्रसाद ने कहा कि यदि कोई दिन में सपने देखता है तो उसे रोका नहीं जा सकता है. नीतीश कुमार ने कहा था कि वो संख्या पर नहीं जाएंगे, लेकिन यदि विपक्षी दल एकजुट हो जाते हैं तो बीजेपी को केंद्र की सत्ता से हटाया जा सकता है. (भाषा से इनपुट)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Ravi shankar prasadFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 19:56 IST