क्या बिहार बन रहा बंगालइस स्कूल में दो दिन तक नहीं होने दी मां शारदे की पूजा
क्या बिहार बन रहा बंगालइस स्कूल में दो दिन तक नहीं होने दी मां शारदे की पूजा
Jamui News: पूरे बिहार राज्य में 3 फरवरी को बसंत पंचमी के मौके पर सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया. तीन दिन से लोग जहां मां शारदे की आराधना में जुटे हैं. लोग या तो प्रतिमा का विसर्जन कर रहे हैं या फिर उसकी तैयारी में हैं. वहीं, जमुई जिले के सुदूर गांव के लोग इसलिए दुखी हैं कि 1 फरवरी को स्कूल में लाई गई मां सरस्वती प्रतिमा की पूजा बसंत पंचमी बीत जाने के दो दिन बाद तक नहीं हुई.