मजदूर बनकर दरभंगा एयरफोर्स स्टेशन में घुसी CBI फिर इंजीनियर को रंगे हाथ दबोचा
Darbhanga News: कहावत है तू डाल-डाल तो मैं पात पात... सीबीआई ने सेना के एक घूसखोर इंजीनियर के साथ इसी अंदाज में बड़ी कार्रवाई की है. दरभंगा एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात इंजीनियर को सीबीआई की टीम ने रंगे हाथों 50 हजार रुपये घूस लेते हुए गिरफ्तार किया. खास बात यह है कि सीबीआई ने मजदूर के वेश में कार्रवाई की. आइये जानते हैं सीबीआई ने यह पूरा जाल कैसे बिछाया और कैसे इस रिश्वतखोर को दबोचा.
