बिहार के इस जिले में शिफ्ट हुआ जामताड़ा मॉडल ऑफ साइबर क्राइम फिर पकड़ाए 7 शातिर

Cyber City Jamtara: जामताड़ा जिले के साइबर ठगी का मॉडल पूरे विश्व में चर्चित है. यहां के साइबर ठग जंगलों-बगीचों में पेड़ पर बैठकर लाखों-करोड़ों की ठगी कर लेते हैं. लेकिन, अब जामताड़ा के ये शातिर ठग बिहार में भी एंट्री ले चुके हैं.

बिहार के इस जिले में शिफ्ट हुआ जामताड़ा मॉडल ऑफ साइबर क्राइम फिर पकड़ाए 7 शातिर
नवादा. झारखंड के जामताड़ा जिले के साइबर ठगी का मॉडल पूरे विश्व में चर्चित है. यहां के साइबर ठग जंगलों-बगीचों में पेड़ पर बैठकर लाखों-करोड़ों की ठगी कर लेते हैं. लेकिन, अब जामताड़ा के ये शातिर ठग बिहार में भी एंट्री ले चुके हैं. अब बिहार के नवादा जिले में जामताड़ा के साइबर क्राइम का मॉडल खूब फल-फूल रहा है. तभी तो नवादा पुलिस ने एक बार फिर से साइबर अपराधियों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. इस बार वारिसलीगंज पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ फिर बड़ी कार्रवाई कराते हुए 7 शातिरों को पकड़ा है. दरअसल गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने थाना क्षेत्र के झौर सिमरीडीह चोरा बगीचा से सात साइबर अपराधियों को नाटकीय अंदाज में गिरफ्तार किया है. सभी बगीचे में एक साथ साइबर साइबर ठगी कर रहे थे. पुलिस ने मौके से इनके पास से 7 मोबाइल फोन, कई राज्यों के अलग अलग मोबाइल नंबर का रजिस्टर बरामद किया है. कई अधिकारी भागने में रहे सफल  पुलिस की पुछताछ के दौरान इन अपराधियों ने कई राज खोले हैं. हालांकि पुलिस ने जांच प्रभावित न हो इस वजह से इससे संबंधित कोई जानकारी साझा नहीं की है. इन लोगों के पास से सात कीमती मोबाईल व कई कागजात बरामद हुआ है. जब्त मोबाईल में ठगी के ठोस सबूत मिले हैं. कार्रवाई के पूर्व पुलिस के आने की भनक लगते ही वहां मौजूद कई और साइबर अपराधी अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहे. नवादा में बढ़ रहा साइबर क्राइम  स्थानीय थाना की पुलिस द्वारा की गई इस छापेमारी में एक साथ सात साइबर अपराधी की गिरफ्तारी से अन्य साइबर अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त है. लगातार हो रही कार्रवाई के बाद भी इन इलाकों में साइबर अपराध कमने का नाम नही ले रहा है. इसके अलावा साइबर अपराध के ही मामले में नवादा कई राज्यों की पुलिस समय समय पर इन अपराधियों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले भी जाती  है.मगर इनके गैंग को पुलिस पूरी तरह से ध्वस्त करने में असफल रही है. इन लोगों को किया गया गिरफ्तार  गिरफ्तार अपराधियों में थाना क्षेत्र के चकवाय गांव निवासी अरविन्द रविदास का पुत्र देवेन्द्र कुमार, मोहिउद्दीनपुर पंचायत स्थित भेड़िया गांव निवासी दिनेश प्रसाद का पुत्र छोटु कुमार व जयन्त राम का पुत्र विक्रम कुमार, कोंचगांव पंचायत की कांधा गांव निवासी दयानंद राम का पुत्र विरल कुमार व नागेन्द्र राम का पुत्र राजीव कुमार, मोहिउद्दीनपुर गांव निवासी कृष्णा चौधरी का पुत्र विपिन चौधरी एवं सिमरी बिगहा निवासी दिनेश सिंह का पुत्र रविकांत कुमार शामिल है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Bihar News, Cyber ​​Thug, Jamtara Cyber Crime, Jharkhand news, Nawada newsFIRST PUBLISHED : June 25, 2022, 08:39 IST