भारत बातचीत नाकाम होने पर चुनता है हार्ड पावर का रास्ता- राजनाथ सिंह

INDIA USING HARD POWER: उरी हमले के बाद से भारत के जवाब में बदलाव आया. पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पीएम मोदी ने दी सेना को खुली छूट दी. भारत पहले बातचीत के जरिए ही समाधान निकालने की कोशिश करता है. और जब बातों से नहीं मानता तो ही जवाब देने का रास्ता बदलता है. सर्जिकल स्ट्राइक के बाद बालाकोट एयर स्ट्राइक और अब ऑपरेशन सिंदूर इस बात का उदाहरण है

भारत बातचीत नाकाम होने पर चुनता है हार्ड पावर का रास्ता- राजनाथ सिंह