कांस्टेबल स्वीटी की जिद के आगे सरेंडर हुआ दारोगा का परिवार हुई प्यार की जीत !

Love Affair News: अगर कांस्टेबल स्वीटी जिद पर न अड़ती तो उसका हार्ट ब्रेक होना तय था. लेकिन वह जिद पर अड़ गईं कि दारोगा राजेश से वह शादी करके रहेंगी. दारोगा क परिवार विरोध करता रहा, लेकिन महिला कांस्टेबल और दारोगा के बीच दो वर्ष से जारी प्रेम प्रसंग का पटाक्षेप आखिरकार सात फेरे लेने से ही हुआ. परिवार को भी इनके सच्चे प्यार के आगे सरेंडर करना पड़ गया और प्यार की जीत हुई.

कांस्टेबल स्वीटी की जिद के आगे सरेंडर हुआ दारोगा का परिवार हुई प्यार की जीत !