मां माटी मानुष का फॉर्मूला हिट संदेशखाली भी नहीं करा पाई BJP की नैया पार

West Bengal Election Lok Sabha Election Results 2024: पश्चिम बंगाल में BJP की सीधी टक्कर TMC से दिख रही है. यहां BJP महज 10 सीटों पर BJP आगे चल रही है. यह सीट मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, तामलुक, अलीपुरद्वार, कांथी, बिष्णुपुर, रायगंज, दार्जिलिंग, बनगांव और मालदा उत्तर. यहां तक संदेशखाली (बशीरहाट) में BJP पीछे चल रही है. पश्चिम बंगाल में ज्यादतर सीटों पर ममता का जादू चल रहा है. TMC यहां 31 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 1 सीटों पर आगे चल रही है.

मां माटी मानुष का फॉर्मूला हिट संदेशखाली भी नहीं करा पाई BJP की नैया पार
कोलकाता: देश में आज लोकसभा चुनाव 2024 के परिणाम आ रहे हैं. अब तक के रुझानों में NDA गठबंधन बहुमत के करीब दिख रहा है. हालांकि BJP के कई जगहों पर नुकसान होता दिख रहा है. पश्चिम बंगाल में भी भारतीय जनता पार्टी को काफी नुकसान होते दिख रहा है. यहां बीजेपी कई सीटों पर पीछे चल रही है. यहां बीजेपी 42 के 42 सीटों पर चुनाव लड़ी थी. लेकिन कई सीटों पर पीछे चल रही है. पश्चिम बंगाल में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बंगाल में 30 सीटों पर कब्जे का लक्ष्य तय किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह चुनाव प्रचार के लिए लगातार राज्य का दौरा कर चुके हैं. दूसरी ओर, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने राज्य के कोने-कोने को अपने कब्जे में ले लिया है. पढ़ें- Lok Sabha Chunav Result 2024 Reaction LIVE: ‘295 का आंकडा पार करेगी INDIA…’ सुप्रिया श्रीनेत बोलीं, कहा- UP में इंडिया की लहर पश्चिम बंगाल में क्या है BJP का हाल? पश्चिम बंगाल में BJP की सीधी टक्कर TMC से दिख रही है. यहां BJP महज 10 सीटों पर BJP आगे चल रही है. यह सीट मेदिनीपुर, जलपाईगुड़ी, तामलुक, अलीपुरद्वार, कांथी, बिष्णुपुर, रायगंज, दार्जिलिंग, बनगांव और मालदा उत्तर. यहां तक संदेशखाली (बशीरहाट) में BJP पीछे चल रही है. पश्चिम बंगाल में ज्यादतर सीटों पर ममता का जादू चल रहा है. TMC यहां 31 सीटों पर आगे चल रही है वहीं कांग्रेस 1 सीटों पर आगे चल रही है. गौरतलब है कि चुनाव आयोग ने मतगणना कार्य को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से पूरा करने और मतगणना केंद्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कई कदम उठाए हैं. मतगणना केंद्र के बाहर 200 मीटर तक धारा 144 लागू है. मतगणना केंद्रों पर त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा है. पहले चरण में संबंधित लाठीधारी और एएसआई रैंक के पुलिस होंगे. दूसरे चरण में सशस्त्र राज्य पुलिस और फिर तीसरे चरण में केंद्रीय बल बाकी मतगणना केंद्रों को घेरे रहेंगे. Tags: Loksabha Elections, West bengalFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 12:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed