इरानी सर नेम और गले में मंगल सूत्र यही भारत है- स्मृति इरानी
इरानी सर नेम और गले में मंगल सूत्र यही भारत है- स्मृति इरानी
Amrit Aatna Honour: न्यूज 18 इंडिया पर अमृत रत्न सम्मान समारोह के दौरान केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंंत्री स्मृति इरानी ने कहा मेरे लिए इरानी सर नेम और गले में मंगल सूत्र, यही भारत है. उन्होंने कहा, उनके लिए धर्म राजनैतिक टूल है लेकिन हमारे लिए यह आस्था का विषय है.
हाइलाइट्सस्मृति ईरानी ने कहा, उनके लिए धर्म राजनैतिक टूल है लेकिन हमारे लिए यह आस्था का विषय हैईरानी ने कहा, सरकार देश में कितने हाजियों को सहयोग करती है, यह औवैसी को नहीं दिखता हैस्मृति ईरानी ने कहा, असदुद्दीन ओवैसी ख़ौफ़ की राजनीति करते हैं.
नई दिल्ली. देश के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क न्यूज 18 इंडिया के अमृत रत्न सम्मान समारोह में बोलते हुए केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी ने कहा कि मेरे लिए ईरानी सर नेम और गले में मंगल सूत्र, यही भारत है. स्मृति इरानी ने कहा, उनके लिए धर्म राजनैतिक टूल है लेकिन हमारे लिए यह आस्था का विषय है. स्मृति इरानी ने असदुद्दीन ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा कि ओवैसी ख़ौफ़ की राजनीति करते हैं. हम इसमे यकीन नहीं रखते.
औवैसी तोड़ने की राजनीति करते हैं
स्मृति इरानी ने कहा, केंद्र सरकार देश में कितने हाजियों को सहयोग करती है, यह औवैसी को नहीं दिखता है. उन्होंने कहा कि औवैसी तोड़ने की राजनीति करते हैं. स्मृति इरानी ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि कानून व्यवस्था का मुद्दा ऐजेसिंयों पर छोड़ दें. उन्होंने कहा कि मेरे लिए इरानी सरनेम और गले में मंगलसूत्र, यही भारत है. स्मृति इरानी ने कहा, पिछले 25 महीने से केंद्र सरकार की ओर से 80 करोड़ लोगों को मुफ्त में राशन दिया जा रहा है. यह किसी धर्म के आधार पर वितरण नहीं हो रहा है. उन्होंने कहा कि बाल विकास विभाग में 9 करोड़ लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सुविधा दी गई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Amrit Ratna Honour, News 18 india, Smriti IraniFIRST PUBLISHED : August 02, 2022, 20:07 IST