भारत में 160 साल पुराना है ये ब्रिज ब्रिटिश इंजीनियरिंग का है अद्भुत नमूना

Prayagrajs Yamuna Bridge: यमुना नदी पर बना नैनी ब्रिज प्रयागराज हावड़ा को ट्रेन के माध्यम से जोड़ता है, तो वहीं प्रयागराज को मध्य प्रदेश मिर्जापुर को जोड़ता है. 15 अगस्त को इस ब्रिज की 160वीं वर्षगांठ थी. 160 वर्ष बाद भी ये ब्रिज अपने युवावस्था में प्रतीत होता है.

भारत में 160 साल पुराना है ये ब्रिज ब्रिटिश इंजीनियरिंग का है अद्भुत नमूना
रजनीश यादव /प्रयागराज: वैसे देखा जाए तो नदियों पर बने पुल 60 -70 वर्ष में रिटायर्ड हो जाते हैं. शायद ही कोई ऐसा ब्रिज होता है, जो अपना शताब्दी वर्ष मनाए. जब ब्रिज की उम्र बढ़ती है, तो इसकी देखरेख में खर्च भी बढ़ने लगता है. लेकिन प्रयागराज में यमुना नदी पर स्थित नैनी रेल ब्रिज की कहानी सबसे अलग है. 160 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद ये ब्रिज अभी भी जवान बना हुआ है. प्रयागराज का एकमात्र ऐसा ब्रिज है, जहां ऊपर से ट्रेन गुजरती है तो नीचे से छोटे वाहन गुजरते हैं. यमुना नदी पर बना नैनी ब्रिज प्रयागराज हावड़ा को ट्रेन के माध्यम से जोड़ता है, तो वहीं प्रयागराज को मध्य प्रदेश मिर्जापुर को जोड़ता है. 15 अगस्त को इस ब्रिज की 160वीं वर्षगांठ थी. 160 वर्ष बाद भी ये ब्रिज अपने युवावस्था में प्रतीत होता है. इसी वजह से आने वाली कुछ दिनों में ही इस ब्रिज के ऊपर से गुजरने वाली ट्रेन 160 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार भी भरने लगेंगे. 40km से 160 किलोमीटर प्रति घंटा हुई रफ्तार डीआरएम प्रयागराज मंडल हिमांशु बडोनी बताते हैं कि इस ब्रिज से अब 160 किलोमीटर प्रति घंटे से ट्रेन गुजरने की तैयारी चल रही है. वर्तमान में इस ब्रिज से गुजरने वाली ट्रेन की स्पीड 100 से लेकर 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार होती है. वही जब ये ब्रिज बनकर तैयार हुआ था, तो अधिकतम 40 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से ट्रेन गुजरती थी. यह ब्रिज अभी भी मजबूती के मामले में अन्य ब्रिज से बेहतर है, जिसकी देखभाल युद्ध स्तर पर की जाती है. ऐसे कायम है मजबूती प्रयागराज में यमुना नदी पर स्थित ब्रिज पुराने यमुना पुल से जाना जाता है. 14 पिलर पर बने इस ब्रिज के निर्माण में 6 वर्ष का समय लगा था ब्रिटिश इंजीनियर शिवले के देखरेख में इस ब्रिज को तैयार किया गया था. इस ब्रिज का प्रत्येक पीलर 67 फीट लंबा और 17 फीट चौड़ा है. इस पिलर की नींव 42 फीट गहरी है. कल निर्माण करते समय तेज बहाव के चलते इस ब्रिज के 13 पिलर जूते के आकार के बनाए गए हैं. Tags: Local18, Prayagraj Latest News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 20, 2024, 12:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed