बस नहीं काल बनकर खुद यमराज दौड़ रहे थे पढ़ें दोनों गाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट
बस नहीं काल बनकर खुद यमराज दौड़ रहे थे पढ़ें दोनों गाड़ियों की फिटनेस रिपोर्ट
Unnao Bus Accident: आरटीओ अधिकारी अरविंद कुमार सिंह बेहटा मुजावर थाने में बस मालिक के नाम FIR दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं. जांच में जो बात निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक दुर्घटनग्रस्त बस जिसका नंबर UP95 T 4729 है, प्रदूषण छोड़कर सब कुछ एक्सपायर हो चुका था. बस का परमिट 2 जनवरी 2024 को खत्म हुआ.
हाइलाइट्स जिस बस और कंटेनर का एक्सीडेंट हुआ वह काल बनकर सड़कों पर दौड़ रही थी आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी की जांच में बस का परमिट और बीमा भी नहीं मिला है
उन्नाव. यूपी के उन्नाव जनपद के बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के समीप आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बुधवार तड़के हुए हादसे में 18 लोगों की जांच चली गई, जबकि 24 घायल हैं. जिनमें से कई मौत और जिंदगी से जूझ रहे हैं तो किसी का पैर ही कट गया. कोई अपने हाथ गंवा चुका है. आखिर इस हादसे का जिम्मेदार है कौन? हम बताते हैं जिस बस और कंटेनर का एक्सीडेंट हुआ वह काल बनकर सड़कों पर दौड़ रही थी. पुलिस और आरटीओ की प्राथमिक जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. बस के कागजों में दर्ज पता फर्जी निकला है. वहीं बताया जा रहा है कि दिल्ली का रहने वाला चंदन जायसवाल पहाड़गंज से बसों को संचालित करता है. आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी की जांच में बस का परमिट और बीमा भी नहीं मिला है. वहीं बस की फिटनेस भी नहीं है.
वहीं आरटीओ अधिकारी अरविंद कुमार सिंह बेहटा मुजावर थाने में बस मालिक के नाम FIR दर्ज करवाने की बात कह रहे हैं. जांच में जो बात निकल कर सामने आई है उसके मुताबिक दुर्घटनग्रस्त बस जिसका नंबर UP95 T 4729 है, प्रदूषण छोड़कर सब कुछ एक्सपायर हो चुका था. बस का परमिट 2 जनवरी 2024 को खत्म हुआ. फिटनेस सर्टिफिकेट 1 जनवरी 2021 का था. इंस्युरेन्स 13 फ़रवरी 2024 को एक्सपायर हो चुका है. आखिरी बार टैक्स 13 नवंबर 2023 को जमा किया गया था. कमोबेश यही हाल दूध वाले कंटेनर का है. कंटेनर का बीमा एक्सपायर मिला है, हालांकि बाकी सब कुछ ठीक है. अब सवाल यही है कि इसक हादसे की जिम्मेदारी कौन लेगा. यह पहली बार नहीं है, जब ऐसा हादसा हुआ और जांच के बाद फाइल ठंडे बास्ते में डाल दी गई. बिना परमिट, बिना फिटनेस और बीमा के एक बस कैसे चल रही थी. क्या किसी की जिम्मेदारी बनती है?
18 लोगों की हुई मौत
दरअसल, आगरा एक्सप्रेस वे पर किलोमीटर संख्या 248 पर सुबह करीब 5 बजे बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने तेज रफ्तार डबल डेकर निजी बस आगे चल रहे दूध के कंटेनर में पीछे से घुस गई. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के पहुंचने पर रेस्क्यू शुरू किया. एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया. सभी को बाहर निकाला गया. कई लोगों की मौत हो चुकी थी, लोग मौतों को देखकर सहम गए. ओवरस्पीड के साथ ही चालक को झपकी आने से दर्दनाक हादसे की वजह माना जा रहा है. हादसे में 18 की मौत हो चुकी है, इनमें 3 महिला, एक बच्चा व 14 पुरूष शामिल है.
हादसे के समय सो रहे थे यात्री
बस सवार यात्रियों ने बताया कि हादसे के समय वो सो रहे थे. एकदम से तेज आवाज हुई और चीख पुकार सुनकर आंख खुली तो हम लोग सीट के नीचे पड़े थे. मंजर देख रूह कांप गई. कोई दर्द से कराह रहा था तो कोई खामोश पड़ा था. कुछ के हाथ कट गए तो किसी का पैर क्षत विक्षत हो गया था. क्रेन की मदद से बस को सीधा किया गया था. स्थानीय लोगों के साथ पुलिस के पहुंचने पर रेस्क्यू शुरू किया. एक घंटे तक रेस्क्यू किया गया. सभी को बाहर निकाला गया. कई लोगों की मौत हो चुकी थी, हम लोग मौतों को देखकर सहम गए.
Tags: Unnao News, UP latest newsFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 14:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed