छपरा से दिल्ली के बीच चलेंगी 2 समर स्पेशल ट्रेन जानें रूट-टाइमिंग

दिल्ली से बिहार की ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए रेलवे ने दो और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. छपरा से आनंद विहार और आनंद विहार से छपरा के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनों को जून 2024 के अंत तक चलाने का निर्णय लिया गया है. आइये जानते हैं स्टॉपेज और शेड्यूल....

छपरा से दिल्ली के बीच चलेंगी 2 समर स्पेशल ट्रेन जानें रूट-टाइमिंग
लखनऊ. दिल्ली से बिहार की ट्रेनों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए रेलवे ने दो और समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. छपरा से आनंद विहार के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनों को जून 2024 के अंत तक चलाया जाएगा. इन ट्रेनों के चलने से हजारों यात्रियों को राहत मिलने की उम्मीद है. दोनों ट्रेनों का परिचालन सीवान, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर और लखनऊ के रास्ते किया जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया नियमित ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मुसाफिरों को राहत प्रदान करने के लिए दो समर स्पेशल ट्रेनों को चलाने का फैसला लिया गया है. उन्होंने बताया कि 05317 छपरा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 27 अप्रैल से 29 जून तक प्रत्येक शनिवार को चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन छपरा से 23:55 बजे रवाना होकर दूसरे दिन सीवान, थावे, तमकुही, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बस्ती, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी रुकते हुए ऐशबाग 10:30 बजे पहुंचेगी. यहां से ट्रेन रवाना होने के बाद कानपुर, इटावा, गाजियाबाद होते हुए आनंद विहार टर्मिनस 20:00 बजे पहुंचेगी. वापसी में, 05318 आनंद विहार-छपरा स्पेशल ट्रेन 28 अप्रैल से 30 जून तक प्रत्येक रविवार को चलेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 22:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन ऐशबाग 07:10 और छपरा 17:30 बजे पहुंचेगी. 22 डिब्बों की इस ट्रेन में 22 जनरल कोच समेत एसएलआरडी और जनरेटर कार लगाए जाएंगे. सिंह ने बताया दूसरी ट्रेन भी छपरा से आनंद विहार के बीच चलेगी. गाड़ी संख्या 05323 छपरा-आनंद विहार समर स्पेशल ट्रेन 29 अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक सोमवार को चलेगी. समर स्पेशल ट्रेन छपरा से 22:55 बजे रवाना होकर सीवान, थावे, तकमुही, पडरौना, कप्तानगंज, गोरखपुर, खलीलाबाद, बभनान, मनकापुर, गोंडा, बाराबंकी होते हुए दूसरे दिन ऐशबाग 10:30 बजे पहुंचेगी. यहां से कानपुर, इटावा, गाजियाबाद रुकते हुए समर स्पेशल ट्रेन 20:00 बजे आनंद विहार टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 05324 आनंद विहार-छपरा स्पेशल ट्रेन 30 अप्रैल से 25 जून तक प्रत्येक मंगलवार को चलेगी. यह समर स्पेशल ट्रेन आनंद विहार से 22:30 बजे रवाना होकर दूसरे दिन ऐशबाग 07:10 और छपरा 17:30 बजे पहुंचेगी. 24 डिब्बों की इस ट्रेन में दो एसएलआरडी, दो जनरल, 15 स्लीपर, चार थर्ड एसी और सेकंड एसी के कोच लगाए जाएंगे. . Tags: Indian Railways, Irctc, Lucknow news, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 16:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed