बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान
Prayagraj Latest News: बांग्लादेश में तख्ता पलट होने के बाद हिंदुओं के साथ जो हिंसा हो रही है, उसे लेकर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान सामने आया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.
प्रयागराज. बांग्लादेश में तख्ता पलट के बाद राजनीतिक अस्थिरता के चलते भड़की हिंसा पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपनी गहरी चिंता जताई है. उन्होंने हिंदुओं को टारगेट किए जाने और उनके घरों में तोड़फोड़ और आगजनी किए जाने को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि भारत सरकार अपने स्तर पर जो संभव है वह कर रही है. उन्होंने कहा है कि मजबूत भारत और मजबूत भाजपा… मजबूत भाजपा और मजबूत भारत, आज की परिस्थिति में है.
उन्होंने कहा कि भारत मजबूती से आगे बढ़ रहा है और मजबूती से बढ़ेगा. उन्होंने कहा कि भारत आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है. जिन्हें भारत का विकसित होना पसंद नहीं है, वह अनेक तरह की अड़चनें पैदा करते रहते हैं. उन्होंने कहा है कि लेकिन भारत पीछे हटने वाला नहीं है. वहीं यूपी लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर कहा है कि पार्टी उसके लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्र की मोदी सरकार द्वारा गुरुवार को संसद में ले गए, वक्फ एक्ट संशोधन बिल को लेकर कहा है कि उसे जेपीसी यानि ज्वाइंट पार्लियामेंट्री कमेटीको भेज दिया गया है.
अस्पताल पहुंचकर युवक ने पूछा- डॉक्टर कहां हैं? पता मिलते ही किया कुछ ऐसा, मरीज हो गए बेहोश
उन्होंने कहा है कि वक्फ एक्ट संशोधन बिल का मकसद गरीब से गरीब मुसलमानों को वक्फ संपत्तियों का लाभ दिलाना है. उन्होंने कहा है कि जो लोग इस बिल का विरोध कर रहे हैं, वह लोग केवल तुष्टिकरण की राजनीति कर रहे हैं. काकोरी कांड के शताब्दी वर्ष के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे डिप्टी सीएम ने कहा कि आज काकोरी शताब्दी वर्ष की शुरुआत हो रही है. इस मौके पर उन्होंने देश को आजादी दिलाने वाले महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया.
पेड़ के नीचे सो रहा था कांवड़िया, अचानक आ गया भोलेनाथ का सांप, लोग बोले- ‘कांवड़ लाते समय तुमने…’
इस मौके पर उन्होंने 9 अगस्त 1925 को संपूर्ण क्रांति के लिए अंग्रेजों भारत छोड़ों का नारा देने वाले, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हम लोग गौरवशाली हैं कि प्रयागराज की धरती अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद के त्याग और बलिदान की धरती है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से लेकर देश को आजादी दिलाने वाले, अनेक महापुरुषों की प्रतिमाएं संगम नगरी प्रयागराज में स्थापित हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार काकोरी शताब्दी वर्ष को पूरे साल धूमधाम से मनाएगी.
स्कूलों के लिए अलग से कार्यक्रम तैयार किया गया है. लोग भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे. काकोरी शताब्दी वर्ष से जुड़ने के लिए स्वयंसेवी और सामाजिक संगठनों से भी आवाह्न किया गया है. उन्होंने कहा है कि देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारी के सम्मान में जो बैंड की धुन सुनाई दे रही है ये वर्ष भर सुनाई दे, इस पर भी सरकार विचार कर रही है. उन्होंने कहा है कि 13 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान भी चलाया जाएगा.
‘द ग्रेट खली’ से क्यों बोले प्रेमानंद महाराज- ‘खली जिसका नाम है, वह तुम नहीं हो…’ रेसलर की बेटी की आंखों में आ गए आंसू, और फिर..
जिस तरह से आजादी के अमृत काल में हर घर तिरंगा अभियान चलाया गया था. स्कूलों और कॉलेज में तिरंगा यात्राएं भी निकाली जाएंगी. उन्होंने कहा है कि तिरंगा किसी एक दल का न होकर बल्कि यह राष्ट्र की पहचान है. डिप्टी सीएम ने कहा है कि देश को आजादी दिलाने वाले महान क्रांतिकारी को सम्मान दिलाने और आने वाली पीढ़ी को उनके योगदान से रूबरू कराने के लिए इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, आगे भी किए जाते रहेंगे.
Tags: Keshav prasad maurya, Prayagraj News, UP newsFIRST PUBLISHED : August 9, 2024, 18:13 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed