नोएडा-लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर की बदलेगी किस्मत! 1000 करोड़ का होगा निवेश

प्रयागराज के पास प्रतापगढ़ में 102 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र के विकास का लेआउट तैयार कर लिया गया है.

नोएडा-लखनऊ के बाद अब यूपी के इस शहर की बदलेगी किस्मत! 1000 करोड़ का होगा निवेश
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. यूनियन कैबिनेट ने प्रयागराज और आगरा को इंडस्ट्रियल हब के रूप में विकसित करने के लिए वाणिज्य मंत्रालय की ओर से 1000 करोड़ रुपए के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. इस फैसले से दोनों शहरों में नए औद्योगिक क्षेत्र विकसित किए जाएंगे. प्रयागराज के पास प्रतापगढ़ में 102 एकड़ भूमि पर नए औद्योगिक क्षेत्र के विकास का लेआउट तैयार कर लिया गया है. योगी आदित्यनाथ की सरकार इस क्षेत्र में नए उद्योगों को स्थापित करेगी, जिसके लिए 1000 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा. इस औद्योगिक क्षेत्र के विकास से लगभग 500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) द्वारा इस परियोजना को अनुमोदित कर दिया गया है. प्रमुख विशेषताएं प्रयागराज में तीन बड़े भूखंडों में अवस्थापना की सुविधाओं का विकास किया जाएगा. मैसेज ऑटो ट्रैक्टर लिमिटेड की भूमि हस्तांतरित होने के बाद उद्योगों की स्थापना के लिए भूखंड तैयार किए जाएंगे. इन भूखंडों में 1 से 26 एकड़ तक के क्षेत्र शामिल होंगे, जहां सुविधाओं से युक्त वेयरहाउस भी तैयार किए जाएंगे. प्रदूषण नियंत्रण के लिए और स्थानीय लोगों को स्वच्छ वायु के लिए, यहां हरित क्षेत्र और पार्क भी विकसित किए जाएंगे. इसके लिए लगभग 79 और 11 एकड़ भूमि प्रस्तावित की गई है, जबकि 10.3 एकड़ भूमि पर सड़कों का निर्माण किया जाएगा. यूपीसीडा का योगदान यूपीसीडा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी मयूर माहेश्वरी ने बताया कि प्रतापगढ़ में नए औद्योगिक क्षेत्र को जल्द ही विकसित किया जाएगा. इसके लिए 1000 करोड़ रुपए के निवेश की तैयारी की जा रही है. यूपीसीडा द्वारा लैंड बैंक भी तैयार किया जा रहा है. इस क्षेत्र के औद्योगिक हब के रूप में विकसित होने से न केवल आसपास के लोगों को फायदा मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. Tags: CM Yogi, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 08:52 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed