12 साल की शानवी सोनकर ने किया कमाल 17 मिनट में पार की यमुना नदी

17 मिनट में यमुना नदी पार करने वाली शानवी सोनकर अभी कक्षा 6 की छात्रा है. वह मुंडेरा स्थित शानवी गर्ल्स हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही है. शानवी के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हैं.

12 साल की शानवी सोनकर ने किया कमाल 17 मिनट में पार की यमुना नदी
प्रयागराज. स्कूलों की छुट्टियां पड़ने के बाद बच्चे जहां समर कैंप जाकर नई-नई चीजें सीखते हैं, तो वहीं 12 साल की शानवी सोनकर ने तैराकी सीखने के लिए मीरपुर में स्थित नवजीवन तैराकी क्लब को जॉइन कर लिया. तैराकी क्लब में त्रिभुवन निषाद पिछले 22 सालों से प्रयागराज के बच्चों एवं वयस्कों को तैराकी का प्रशिक्षण दे रहे हैं. वह लोकल 18 को बताते हैं कि हमारे क्लब से प्रत्येक वर्ष ऐसे सैकड़ों बच्चे आकर यमुना जी में तैराकी सीखकर एक-दूसरे का रिकॉर्ड तोड़ने का काम करते हैं. इस साल शानवी सोनकर ने मात्र 15 दिन के प्रशिक्षण के बाद यमुना जैसी विशालकाय नदी को तैरकर पार कर लिया. शानवी की कार्य कुशलता इतनी थी कि मात्र 17 मिनट में ही उसने वह कर दिखाया जो कि प्रयागराज के लिए एक रिकॉर्ड है. 17 मिनट में यमुना नदी पार करने वाली शानवी सोनकर अभी कक्षा 6 की छात्रा है. वह मुंडेरा स्थित शानवी गर्ल्स हाईस्कूल में पढ़ाई कर रही है. शानवी के माता-पिता बेटी की इस उपलब्धि को लेकर काफी खुश हैं. वे बताते हैं कि अपनी शानवी को इसी क्षेत्र में आगे भेजने के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे. शानवी बचपन से ही नवाचार में काफी सक्रिय रही है. उसको कुछ भी सिखाया जाता है, तो वह बिना देरी किए सीख जाती है. शानवी का ओलंपिक में जाने का सपना कक्षा 6 में पढ़ने वाली शानवी सोनकर ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि वह पढ़ाई के साथ तैराकी का प्रशिक्षण लेती रहेगी, जिससे कि आगे चलकर दुनिया में उसकी पहचान बन सके. उसका सपना है एक दिन बेहतरीन तैराक बनकर देश का नाम रोशन करते हुए वह भारत के लिए ओलंपिक मेडल जीत सके. Tags: Local18, Prayagraj News, UP news, Yamuna RiverFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 13:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed