गर्मी से सड़कें वीरान पर चुनावी रैलियों में भीड़ हीट वेव से ऐसे बच रहे लोग
गर्मी से सड़कें वीरान पर चुनावी रैलियों में भीड़ हीट वेव से ऐसे बच रहे लोग
Election Rally Weather Alerts : लोकसभा चुनाव के दौरान सियासी पारा हाई है तो मौसम भी गर्म है. चटक धूप और गर्मी में दिग्गज नेता रोड शो और रैलियां कर रहे हैं ऐसे में समर्थकों का जज्बा गर्म मौसम पर भारी पड़ रहा है. बड़ी संख्या में समर्थक अपनी पार्टी के नेता की रैलियां और रोड शो में जुट रहे हैं. समर्थकों ने बताया कि आखिर कैसे वे इस गर्मी में अपने आप को सुरक्षित रखते हैं.
अमेठी. लोकसभा चुनाव के दौरान कार्यकर्ता और समर्थकों का उत्साह अपने चरम पर है. वे तेज धूप और गर्मी के बावजूद अपने नेताओं की रैली, चुनावी सभा, रोड शो में डटे हुए हैं. कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने बताया कि मौसम तो जरूर परेशान करने वाला है. तेज गर्मी और लू-लपट के कारण दिक्कत हो रही है. लेकिन लोकतंत्र का पर्व पांच सालों में एक बार आता है, इसलिए वे ऐसे मौसम के बावजूद पूरी ताकत और जोश से अपनी पार्टी के कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं.
दरअसल इस गर्मी के मौसम में हो रहे लोकसभा चुनाव में सबसे बड़ी परीक्षा नेताओं के साथ समर्थकों की है. अमेठी की शीला, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में पहुंची हैं. शीला का कहना है कि मौसम कितना भी गर्म हो, चाहे बारिश हो; हम अपने नेता के लिए यहां पर आए हैं. रही बात गर्मी से बचने की तो सिर-माथे पर कपड़ा लपेटकर चलते हैं. इसके अलावा बार-बार पानी पीते रहते हैं.
पीने के पानी और छांव की व्यवस्था पर ध्यान
इधर, बीजेपी के प्रदेश मंत्री शंकर गिरी अमेठी के प्रभारी हैं. उनका कहना है कि हमारी कोशिश रहती है कि रैलियां और रोड शो में आने वाले कार्यकर्ताओं को रैली स्थल पर ही पीने के पानी की पर्याप्त सुविधा मिले. कार्यकर्ताओं को छांव मिले जिससे कि उनको गर्म मौसम में दिक्कत नहीं हो. यहां के रोड शो में आए विंध्य कुमार बताते हैं कि गर्म मौसम में रैलियां, रोड शो में जब हम लोग आते हैं तो गर्मी से बचने के लिए सत्तू जरूर साथ रखते हैं. नींबू पानी पीते रहते हैं जिससे गर्मी से बचाव हो सके.
गर्मी का पारा और सियासी हलचल दोनों अपने तेवर में
वहीं स्थानीय निवासी अमित सिंह बताते हैं कि गर्मी से लोग परेशान हैं. गर्मी का पारा हाई है तो चुनाव का पारा भी हाई है. गर्मी से बचने के छाछ, लस्सी पीते हैं और बार-बार पानी पीकर अपने आपको हाइड्रेट रखते हैं. अब तो 4 जून को ही पता चलेगा कौन जीत रहा है और कौन आ रहा है? अमेठी में दिन-ब-दिन पारा बढ़ता जा रहा और 4 जून को ही माहौल ठंडा पड़ेगा. दोनों पक्ष का पारा हाई है. पारा 42 से 45 डिग्री चल रहा है.
Tags: Amethi lok sabha election, Amethi news, Bad weather, Election Rally Weather Alerts, Extreme weather, Heat Wave, IMD alert, Latest weather news, Loksabha Elections, Rough weatherFIRST PUBLISHED : May 18, 2024, 16:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed