यूपी में यहां दिखने लगा है बाढ़ असर देसी जुगाड़ बचा रहा है लोगों की जान

फर्रुखाबाद में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. खासकर चित्रकूट गांव पूरी तरह से जलमग्न है. गांव में नाव की व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग देसी जुगाड़ का सहारा ले रहे हैं. घरों तक राशन पहुंचाने के लिए लोग देसी जुगाड़ पॉलीथिन और फोम से बने हुए गद्दों सहारा लेते हैं, क्योंकि फोम पानी में डूबता नहीं है और पानी के ऊपर तैरते रहता है.

यूपी में यहां दिखने लगा है बाढ़ असर देसी जुगाड़ बचा रहा है लोगों की जान
फर्रुखाबाद. जिस प्रकार देशभर के विभिन्न हिस्सों से बारिश और बाढ़ की तस्वीर सामने आ रही है. वहीं गंगा का जलस्तर बढ़ने के बाद उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में बाढ़ का असर दिखने को मिलने लगा है.  यहां के ग्रामीण क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी घुस चुका है. यही कारण है कि ग्रामीणों के आशियाने जलमग्न है, तो दूसरी ओर ग्रामीण भी अपने घरों में राशन ले जाने के लिए अनेकों प्रकार के जतन कर रहे हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से जलमग्न हुआ चित्रकूट गांव फर्रुखाबाद के चित्रकूट गांव निवासी सुधीर कुमार ने बताया कि अभी जलस्तर स्थित बना हुआ है, लेकिन जब भी गंगा में पानी बढ़ता है तो इधर का पूरा क्षेत्र जलमग्न हो जाता है. वहीं जितेंद्र ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से लगातार बाढ़ की समस्या देखते आ रहे हैं. यहां नाव का प्रबंध ना होने के चलते जब भी घर से बाहर निकलना होता है, तो इसी तरह वह बाढ़ के पानी के बीच भींगकर निकलते हैं. हालात यह है कि कई बार जलीय जीव भी उधर से ही गुजरते हैं, जिसके कारण हमेशा खतरा बना रहता है. उन्होंने बताया कि जब से बाढ़ आया है, उस समय से आस-पास के जो भी प्राथमिक स्कूल है, वहां की छुट्टी कर दी गई है ताकि बच्चे बाढ़ के पानी से न गुजरे. राशन पहुंचाने के लिए देसी जुगाड़ बना सहारा ग्रामीण बताते हैं कि गांव में राशन पहुंचाने के लिए देसी जुगाड़ पॉलीथिन और फोम से बने हुए गद्दों सहारा लेते हैं, क्योंकि फोम पानी में डूबता नहीं है और पानी के ऊपर तैरते रहता है. इसी की सहायता से जरूरी सामान को पहुंचाते हैं. वहीं किसान बताते हैं कि वह फसल उगाने में अधिक लागत लगाते हैं, लेकिन बाढ़  मेहनत पर पानी फेर देता है.  बाढ़ के चलते सारी फसले नष्ट हो चुकी है. बस गन्ने के कुछ खेत ही बचे हैं. जिसमें लगातार जलभराव होने के कारण फसल सड़ने लगी है. अब यहां के किसानों के सामने आजीविका को लेकर बड़ा संकट पैदा हो गया है. Tags: Farrukhabad news, Local18, UP floods, Uttarpradesh newsFIRST PUBLISHED : August 15, 2024, 10:41 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed