भारत के इस शहर को कहा जाता है ताला नगरी154 साल पुराना है इतिहास

Why Aligarh Famous for Locks: अलीगढ़ का तालों की नगरी के नाम से भी जाना है. आज हम आपके लिए इसी के पीछे की कहानी बताने वाले हैं.  

भारत के इस शहर को कहा जाता है ताला नगरी154 साल पुराना है इतिहास
वसीम अहमद /अलीगढ़: उत्तर प्रदेश राज्य में स्थित है अलीगढ़ (Aligarh) शहर तालों के लिए विश्व प्रसिद्ध है.अलीगढ़ का प्राचीन नाम ‘कोइल’ या ‘कोल’ है. यह शहर भारत का 55वां सबसे बड़ा शहर है, जो तालों की नगरी (City of Locks) के नाम से मशहूर है. तालों का प्रयोग घरों के दरवाजे पर, वाहनों, मूल्यवान आभूषण आदि मूल्यवान वस्तुओं को सुरक्षित करने के लिए किया जाता है. करीब 154 साल पहले जॉनसंस एंड कम्पनी ने अलीगढ़ में तालों का निर्माण शुरू किया था. देश और विदेश के हर हिस्से में यहां के तालों की धमक हैं. अलीगढ़ को कहते हैं तालों की नगरी जानकारी देते हुए अलीगढ़ ताला कारोबारी डॉक्टर ज्ञानेंद्र मिश्रा बताते हैं कि अलीगढ़ के ताले अपने अलग डिज़ाइन के कारण प्रसिद्ध हैं. बहुत कंपनियां यहां तालों का निर्माण करती हैं. इससे करीब 5 लाख से अधिक लोगों को रोजगार मिलता है.साथ ही अलीगढ़ एक ऐसा क्षेत्र है, जहां हिन्दू और मुसलमान एक साथ मिलकर तालों का कारोबार करते हैं. कोई घर में लीवर को लगाता है, तो कोई पॉलिश करता है. कोई तालें बनाता है, तो कोई चाबी की खुदाई करता है. कैसे हुई थी तालों की शुरुआत सन् 1870ई में इंग्लैंड में एक व्यक्ति ने कंपनी खोली, जिसका कच्चा माल उस समय इंग्लैंड से आया करता था. धीरे धीरे अलीगढ़ के लोग भी इस तकनीक में परम्परागत हो गए. इसके अतिरिक्त पीतल कलाकृतियों का भी निर्माण अलीगढ़ में किया जाता है. कुल मिलकर कहें तो अलीगढ़ के ताले और हार्डवेयर उद्योग से लगभग 9000 इकाई जुड़ी हुई है. हर साल 2000 करोड़ से अधिक का कारोबार अलीगढ़ से किया जाता है.अलीगढ़ के ताले इतने प्रसिद्ध हैं कि इसे ताला नगरी के नाम से जाना जाता है.अलीगढ़ के ताला उद्योग से जुड़े डॉ ज्ञानेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी कंपनी 1990 से लगातार ताले बना रही है उन्होंने कई बार ऐसे अद्भुत ताले बनाए हैं जिस की डिमांड पूरी करने के लिए डेढ़ साल तक 20 घंटे प्रतिदिन प्लांट चलाना पड़ा था. अलीगढ़ के ताले दुनिया के कई देशों में जाते हैं. Tags: Aligarh news, Local18FIRST PUBLISHED : June 15, 2024, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed