बस्ती के मुख्य सड़क का होगा कायाकल्प इतनी राशि होगी खर्च

बस्ती के मालवीय मार्ग शहर के रोडवेज नेहरू तिराहा से शुरू होकर फव्वारा तिराहे पर खत्म होता है. इस सड़क की लंबाई सवा दो किमी है. जबकि चौड़ाई 11 मीटर है. रख-रखाव के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. अब बीडीए ने 2.32 करोड़ की लागत से सड़क की नवीनीकरण के लिए प्लान तैयार किया है.

बस्ती के मुख्य सड़क का होगा कायाकल्प इतनी राशि होगी खर्च
बस्ती. यूपी के बस्ती स्थित मालवीय रोड का जल्द कायाकल्प होगा. लेकिन लोगों को अभी इसके लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. बीडीए ने इसकी कवायत शुरू कर दी है. दो हजार मीटर लंबी इस सड़क के नवीनीकरण के लिए कार्ययोजना तैयार कर लिया गया है. अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सप्ताह निविदा प्रक्रिया शुरू होने की पूरी उम्मीद है. इसके बाद निर्माण कार्य की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. मालवीय मार्ग का होगा नवीनीकरण  बीडीए के लिए यह पहला महत्वाकांक्षी योजना है. शहर की सबसे दयनीय स्थिति वाले मालवीय मार्ग की  नवीनीकरण पर बीडीए 2.32 करोड़ रुपये अवस्थापना निधि से खर्च करेगा. पिछले माह ही प्राधिकरण की हुई बैठक में इस सड़क निर्माण के प्रस्ताव को मंजूरी मिली थी. इसी के बाद इस्टीमेट तैयार करने में बीडीए के अधिकारी जुट गए थे. अब इसे अंतिम रूप लगभग दिया जा चुका है. बीडीए अब जल्द ही निविदा प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है. लक्ष्य यह है कि दीपावली से पहले इस सड़क को चलने लायक बना दिया जाए. बीडीए सचिव सह एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान खुद इसकी मॉनीटरिंग कर रहे हैं. रख-रखाव के अभाव में सड़क हुआ जर्जर मालवीय मार्ग शहर के रोडवेज नेहरू तिराहा से शुरू होकर फव्वारा तिराहे पर खत्म होता है. इस सड़क की लंबाई सवा दो किमी है. जबकि चौड़ाई 11 मीटर है. सड़क के दोनों तरफ तीन-तीन मीटर का फुटपाथ है. दस साल पहले नगर पालिका ने डिवाइडर के साथ इस सड़क का निर्माण कराया था. लेकिन, रख-रखाव के अभाव में डिवाइडर जगह-जगह क्षतिग्रस्त हो गया है. सड़क और फुटपाथ भी क्षतिग्रस्त होकर चलने लायक नहीं बचा है. बीडीए अब सड़क के नवीनीकरण के साथ बीचो-बीच नया डिवाइडर भी बनाया जाएगा. बीडीए के सचिव सह एडीएम प्रतिपाल सिंह चौहान ने लोकल 18 को बताया कि सड़क का इस्टीमेट तैयार कर लिया गया है. अगले सप्ताह निविदा प्रक्रिया शुरू कराने का निर्देश दिया जा चुका है. कोशिश यही है कि जल्द से जल्द सड़क को चलने लायक बना दिया जाए. Tags: Basti news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 16:14 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed