हाईवे पर दौड़ रहे थे ट्रक और कार भरे हुए थे बोरे फिर जो मिला नहीं होगा यकीन
हाईवे पर दौड़ रहे थे ट्रक और कार भरे हुए थे बोरे फिर जो मिला नहीं होगा यकीन
Mahoba News: यूपी पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक ट्रक और शिफ्ट डिजायर कार में कुछ मादक पदार्थ की तस्करी हो रही है. इसके बाद पुलिस ने जब कानपुर-सागर हाईवे पर इन दोनों वाहनों को चेक किया तो इनसे भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है. आइए जानते हैं पूरा मामला.
महोबा. शहर कोतवाली क्षेत्र के कानपुर-सागर हाईवे पर एंटी नार्को टास्क फोर्स मेरठ यूनिट द्वारा अंतरराज्जीय मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले चार गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में बड़ी कामयाबी हासिल की है. एएनटीएफ ओर महोबा पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में पुलिस ने अवैध गांजा तस्करी में प्रयुक्त एक ट्रक व शिफ्ट डिजायर कार से 1 करोड़ 37 लाख कीमत के गाँजे सहित 04 तस्करों को गिरफ्तार किया है. एंटी नार्को टॉस्क फोर्स ने सभी तस्करों से 5 क्विंटल 50 किलो गांजा बरामद कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत एंटी नार्को टॉस्क फोर्स ऑपरेशनल यूनिट मेरठ को मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले आरोपियों की खबर मिली थी. इसको लेकर फोर्स ने ट्रक में करीब 5 क्विंटल 50 किलो अवैध गांजा की तस्करी करने वाले तस्कर आनंद कुशवाहा, रमेश कुशवाहा, प्रमोद कुशवाहा, अरविंद सोनी को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 5 क्विंटल 50 किलोग्राम अवैध गांजा बराबर हुआ है. साथ ही ट्रक व शिफ्ट डिजायर कार भी बरामद हुई है. एंटी नार्को टॉस्क फोर्स की कार्यवाही से अवैध गांजा तस्करों में हड़कंप मच गया है.
Tags: Drug smuggler, Drugs case, Drugs mafia, Drugs trade, Ganja smuggler, Mahoba news, Mahoba sp, UP policeFIRST PUBLISHED : August 14, 2024, 24:02 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed