किडनैपिंग का गजब मामला पुलिस ने 4 घंटे में कर दिया खुलासा हैरान हैं लोग
किडनैपिंग का गजब मामला पुलिस ने 4 घंटे में कर दिया खुलासा हैरान हैं लोग
Aligarh News: अलीगढ़ से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार से व्हाट्सएप पर वीडियो दिखाकर 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस वीडियो में बैटे के हाथ-पैर बंधे हुए थे. हालांकि चंद घंटों में ही पुलिस ने सारे खुलासे कर दिए. आइए जानते हैं क्या है ये पूरा मामला.
अलीगढ़. पॉलिटेक्निक के छात्र की किडनैपिंग केस का खुलासा हो गया है. पुलिस ने बताया कि अकराबाद थाना इलाके के केलनपुर का मामला है जहां एक परिवार को व्हाट्सएप के जरिए एक वीडियो मिला था जिसमें उनके बेटे के अपहरण करना बताया गया था. इसमें वीडियो में युवक के हाथ-पैर और मुंह बंधा हुआ था. क्षेत्राधिकारी बरला सुवेन्दु कुमार ने घटना पर जानकारी देते हुए कहा कि परिजनों से 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई थी. इस सूचना पर पुलिस ने तेज गति से जांच की और पूरा मामले का खुलासा करते हुए 2 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
इधर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अमृत जैन ने बताया कि देर रात किडनैपिंग की जानकारी मिली थी. इसमें पिता राकेश कुमार ने पुलिस से शिकायत करते हुए बताया कि उनके बेटे अंकित कुमार का अपहरण हो गया है और 1 लाख रुपए की फिरौती मांगी गई है. पिता को धमकाया जा रहा है जिसके चलते पूरा परिवार सहम गया है और बेटे की चिंता हो रही है. इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और चंद घंटों में ही सनसनीखेज खुलासा कर दिया है.
ऑनलाइन गेमिंग में हार गया था हजारों रुपए
पुलिस अफसर ने बताया कि अपहरण की सूचना झूठी थी, दरअसल लड़का ऑनलाइन गेम खेलता था और उसमें हजारों रुपए हार चुका है. उसने कई लोगों से कर्ज लेकर ऑनलाइन बैटिंग की थी; लेकिन वह कर्जदार हो गया था. इससे बचने के लिए उसने खुद के अपहरण की साजिश रची थी और इसमें उसके दोस्त ने मदद की थी. वह अपने परिवार से रकम ऐंठना चाहता था. इसलिए उसने दोस्त की मदद से यह सब किया था.
युवक और उसके दोस्त से हो रही पूछताछ
पुलिस अफसर ने बताया कि अपहरण और युवक के जीवन पर खतरे को देखते हुए थाना पुलिस एक्शन में आई तो वहीं दूसरी तरफ सर्विलांस, जिला सर्विलांस, ग्रामीण सर्विलांस यूनिट की टीमों और सीनियर अधिकारियों सब एक साथ जुट गए. इसके बाद युवक को बरामद कर लिया गया और उसके मददगार दोस्त को भी हिरासत में ले लिया गया. इन दोनों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.
Tags: Aligarh Crime News, Aligarh news, Aligarh News Today, Aligarh Police, Kidnapping Case, Online gameFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 18:56 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed