गंगा की लहरों पर क्लिनिक मुफ्त में इलाज देने वाला ये डॉक्टर भगवान से कम नहीं!

Varanasi News: डॉ वी एन मिश्रा ने बताया कि हर रोज वह सुबह वॉक करते है. इस दौरान उन्होंने देखा कि 6 किलोमीटर के दायरे में घाटों पर हजारों लोग चिकित्सक सेवा ठीक से नहीं ले पाते, जिसमें नाविकों के साथ-साथ साधु सन्यासी और घाट किनारे रहने वाले गरीब लोग शामिल हैं. इन्ही हजारों लोगों की मदद के लिए डॉ वी एन मिश्रा ने 5 साल पहले घाट पर चलते फिरते क्लीनिक की शुरुआत की है.

गंगा की लहरों पर क्लिनिक मुफ्त में इलाज देने वाला ये डॉक्टर भगवान से कम नहीं!
वाराणसी: बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के सीनियर डॉक्टर वी एन मिश्रा मरीजों के लिए किसी भगवान से कम नहीं है. बीएचयू में सेवा के साथ डॉ वी एन मिश्रा काशी में गंगा की लहरों पर नाव पर अपना अनोखा क्लिनिक भी चलाते हैं. गंगा किनारे रहने वाले लोगों को वह फ्री में दवा और परामर्श देते हैं. सप्ताह में एक दिन वी एन मिश्रा इस अनोखे क्लीनिक को चलाते हैं. इस अनोखे क्लिनिक के अलावा भी डॉ वी एन मिश्रा मिर्जापुर और सोनभद्र के पहाड़ी इलाकों के साथ वाराणसी के ग्रामीण इलाकों में मिर्गी मरीजों के इलाज के लिए भी मुहिम छेड़ रखी है. अब तक सैकड़ो मिर्गी के मरीजों को डॉ वी एन मिश्रा स्वस्थ्य कर चुके हैं. बता दें कि डॉ वी एन मिश्रा बीएचयू के न्यूरोलॉजी विभाग के हेड हैं. साथ ही सर सुंदरलाल अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक भी रह चुके हैं.  पिछले 29 साल से वह मरीजों की सेवा कर रहे हैं. 5 साल पहले चलते-फिरते क्लिनिक की शुरुआत डॉ वी एन मिश्रा ने बताया कि हर रोज वह सुबह वॉक करते है. इस दौरान उन्होंने देखा कि 6 किलोमीटर के दायरे में घाटों पर हजारों लोग चिकित्सक सेवा ठीक से नहीं ले पाते, जिसमें नाविकों के साथ-साथ साधु सन्यासी और घाट किनारे रहने वाले गरीब लोग शामिल हैं. इन्ही हजारों लोगों की मदद के लिए डॉ वी एन मिश्रा ने 5 साल पहले घाट पर चलते फिरते क्लीनिक की शुरुआत की है. फ्री में देते हैं दवा और परामर्श डॉक्टर वीएन मिश्रा सप्ताह में एक दिन शनिवार की शाम को नाव से 84 घाटों का भ्रमण करते हैं. इसके अलावा बने तीन सेंटर पर लोगों को मुफ्त चिकित्सा सेवा के साथ मुफ्त में दवाई भी देते हैं. इसके लिए उन्होंने घाट बैग भी बनाया है, जिसमें जरूरी दवाइयां उपलब्ध रहती हैं. 3 सेंटर पर बने है केंद्र मानसरोवर घाट,पंचगंगा घाट और राजघाट पर यह तीन सेंटर बनाए गए हैं, जहां सिर दर्द,बुखार,जुकाम,मिर्गी, लकवा के अलावा और भी जरूरी दवाइयां हमेशा उपलब्ध होती हैं. घाट से अस्पताल पहुंचाकर किया इलाज डॉ वी एन मिश्रा ने बताया कि 5 सालों में करीब 50 लोग जो मिर्गी और दूसरे गंभीर लोगों से जूझ रहे थे. ऐसे सभी लोगों को उन्होंने प्रेरित किया और इलाज के लिए बीएचयू अस्पताल एडमिट कराया. बता दें कि डॉ वी एन मिश्रा ने बीएचयू से ही एमबीबीएस और एमडी के पढाई के बाद संजय गांधी पीजीआई कॉलेज से DM न्यूरोलॉजी की और फिर मरीजों की सेवा में जुट गए.ओ Tags: Local18, Medical18, Varanasi newsFIRST PUBLISHED : May 13, 2024, 15:15 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed