एयर होस्टेस के पास आया फोन कॉल सामने वाले ने कहा- मैडम आपका पार्सल
एयर होस्टेस के पास आया फोन कॉल सामने वाले ने कहा- मैडम आपका पार्सल
Cyber Crime News: सरकार और पुलिस की ओर से साइबर क्राइम को लेकर आमलोगों को लगातार सावधान और जागरूक किया जाता है, इसके बावजदू लोग साइबर अपराधियों की जाल में फंस जा रहे हैं.
ठाणे (महाराष्ट्र). पैसा इंसान की जरूरत है. यही जरूरत जब कमजोरी बन जाता है तो फिर तरह-तरह के अपराध करवाता है. एक झटके में धन्नासेठ बनने के चक्कर में लोग गजब का खेला करते हैं. आजकल साइबर क्राइम के मामले काफी बढ़ गए हैं. आमलोगों को इससे बचाने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाता है. इसके बावजूद लोग साइबर क्रिमिनल्स के चक्कर में फंस ही जाते हैं. हैरत की बात यह है कि ज्यादातर पढ़े-लिखे लोग ही साइबर क्राइम का शिकार बनते हैं. एक बार फिर से ऐसा ही मामला सामने आया है. एक एयर होस्टेस साइबर क्रिमिनल्स के चक्कर में फंसकर लाखों रुपये गंवा बैठी. पुलिस ने अब मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की है.
एयर होस्टेस से जुड़ा मामला महाराष्ट्र के ठाणे से जुड़ा है. 24 साल की एक एयर होस्टेस को एक फोन कॉल आया. सामने वाले ने कहा कि उन्होंने एक पार्सल ईरान भेजा था, लेकिन वह डेस्टिनेशन तक पहुंच सका है. पीड़िता ने किसी भी तरह का पार्सल भेजने से इनकार किया. इसके बाद साइबर क्रिमिनल्स ने उनपर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला बनने की बात कही. साथ ही उनके मोबाइल फोन पर कुछ लिंक भेजा. इसके बाद एयर होस्टेस साइबर ठगों के जाल में फंसती चली गई. देखते ही देखते उनके अकाउंट से 10 लाख रुपये फुर्र से निकल गए.
Tags: Crime News, Cyber Crime, Maharashtra NewsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 16:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed