DTU से किया बीटेक IIM से MBA UPSC क्रैक करके ऐसे बनीं IAS Officer

UPSC IAS Success Story: अक्सर देखा गया है कि इंजीनियरिंग करने के बाद लोग MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके बाद कई लोग यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में शामिल होते हैं और इसे पास करते हैं. ऐसे ही कहानी इस लड़की की है.

DTU से किया बीटेक IIM से MBA UPSC क्रैक करके ऐसे बनीं IAS Officer
IAS Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा परीक्षा के जरिए IAS, IPS, IFS और IRS Officer बनते हैं. इन पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाना हर युवा का सपना होता है. इस सपने को पूरा करने के लिए अधिकांश लोग यूपीएससी की परीक्षा में शामिल होते हैं. लेकिन इसमें कुछ ही लोग पास करने में सफल हो पाते हैं. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी लड़की के बारे में बताने जा रहे हैं, जो यूपीएससी की परीक्षा को पास करने में ही कामयाब नहीं बल्कि इस परीक्षा में 41वीं रैंक हासिल की हैं. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम सोनाली देव (Sonali Dev) है. UPSC में हासिल की 41वीं रैंक IAS सोनाली देव ने यूपीएससी 2021 की परीक्षा में 41वीं रैंक हासिल की हैं. वह दिल्ली के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से कक्षा 10वीं और 12वीं की पढ़ाई पूरी की हैं. सोनाली बचपन से ही पढ़ाई में काफी तेज थी. वह कक्षा 10वीं में 91.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. वहीं कक्षा 12वीं में उन्हें 91.2 प्रतिशत अंक मिले हैं. इसके बाद वह IIT के टक्कर के कॉलेज दिल्ली टेक्निकल यूनिवर्सिटी (DTU) से कंप्यूटर साइंस में बीटेक की डिग्री हासिल की हैं. इसमें भी उन्हें 10 में से 8.15 ग्रेड अंक मिले हैं. DTU से किया बीटेक DTU से बीटेक करने के बाद सोनाली (IAS Sonali Dev) ने कैट की परीक्षा को पास करके आईआईएम कलकत्ता में दाखिला लिया. वह यहां से फाइनेंस में PGDM की पढ़ाई पूरी कर ली हैं. बीटेक के बाद उन्होंने PayU में सॉफ्टवेयर डेवलपर के तौर पर काम की हैं. आईआईएम कलकत्ता से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्होंने एनालिस्ट के तौर पर भी काम किया है. इसके बाद उन्होंने लगभग 2.5 वर्षों का ब्रेक लेकर यूपीएससी की तैयारी में लग गई. उनकी यह सफर चुनौतियों से भरा रहा है. दूसरी बार में क्रैक किया UPSC IAS सोनाली (IAS Sonali Dev) ने दो बार यूपीएससी की परीक्षा दी हैं. वह दूसरे अटेप्म्ट में यूपीएससी की परीक्षा को पास करके IAS ऑफिसर बनने में कामयाब रही हैं. ट्रेनिंग के बाद उनकी पहली पोस्टिंग बतौर असिस्टेंट कलेक्टर रीवा में हुई. इसके बाद उन्हें कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय में असिस्टेंट सेक्रेटरी के पद पर तैनात किया गया. बाद में उन्हें मध्य प्रदेश के मंडला जिले के बिछिया तहसील का SDM बनाया गया है. ये भी पढ़ें… India Post जीडीएस की दूसरी मेरिट लिस्ट indiapostgdsonline.gov.in पर जारी, ऐसे आसानी से करें चेक JEE में नंबर 1 रैंक, IIT Bombay से किया B.Tech, अब कर रहे हैं ये काम Tags: IAS Officer, IIM Ahmedabad, Success Story, UPSC, Womens Success StoryFIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 17:22 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed