ताजनगरी के इस मकान से शुरू हुआ था एक पुलिस वाले का भोले बाबा बनने का सफर
ताजनगरी के इस मकान से शुरू हुआ था एक पुलिस वाले का भोले बाबा बनने का सफर
Hathras Stampede Accident: हाथरस में जिस साकार हरि बाबा की सत्संग सभा में भगदड़ के दौरान 150 से अधिक महिला और बच्चों की मौत हो गई. उस साकार हरि बाबा का आगरा से भी कनेक्शन है.
हरिकांत शर्मा/ आगरा: हाथरस कांड के बाद साकार हरि बाबा की पूरे देश मे चर्चा है. न्यूज़ 18 लोकल की टीम ने साकार हरि बाबा से जुड़ी वह जगह खोज निकाली है. जिस जगह से बाबा ने आज से लगभग 10 साल पहले अपना सफर शुरू किया था. जिस बाबा को लोग भोले बाबा के नाम से जानते हैं. उस साकार हरि बाबा ने आगरा केदार नगर शाहगंज में बने दो कमरे के मकान से अपना यह सफर शुरू कर आज पूरा साम्राज्य खड़ा किया.
स्थानीय लोगों का मानना है कि शुरुआती दिनों में बाबा इसी दो कमरे के मकान में रहा करते थे. इसी मकान से वह आसपास के अशिक्षित व कम पढ़े-लिखे लोगों को प्रवचन देकर उन्हें अपना अनुयाई बनाते थे. घर के बाहर लगे हैंडपंप का पानी पिलाकर लोगों को ठीक करने का प्रपंच भी गड़ा करते थे.
आज वेस्ट यूपी में है लाखों की तादाद में अनुयाई !
हाथरस में जिस साकार हरि बाबा की सत्संग सभा में भगदड़ के दौरान डेढ़ सौ से अधिक महिला और बच्चों की मौत हो गई. उस साकार हरि बाबा का आगरा से भी कनेक्शन है. शाहगंज क्षेत्र के केदार नगर में आज भी वह दो कमरे का मकान है. हालांकि पिछले 10 सालों से इस मकान में ताला लगा हुआ है. बाबा के अनुयाई इस मकान में गहरी आस्था रखते हैं. हर मंगलवार और गुरुवार को सैकड़ों की तादाद में बाबा के भक्त इस मकान की दहलीज पर जाकर माथा टेकते हैं. सफाई करते हैं. हालांकि इस मकान में कोई रहता नहीं है. लेकिन फिर भी लोगों की इसमें गहरी आस्था है.
अनपढ़ और अशिक्षित लोगों पर चलता है बाबा का जादू
शुरुआती दिनों में बाबा विश्व साकार हरि जिसका पूरा नाम सूरज पाल है. वे कासगंज के पटियाली के रहने वाले हैं. पुलिस की नौकरी के दौरान बाबा साकार हरि आगरा में रहे. उन्होंने आगरा से ही उस समय प्रवचन देना शुरू किया था. साकार हरि बाबा का प्रभाव सबसे ज्यादा अनपढ़ और अशिक्षित लोगों पर है. आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में बाबा के अनुयाई हैं .जो कि बाबा में आंख मूंद कर आस्था रखते हैं. बाबा अपने अनुयायियों को मंत्रमुग्ध करने के लिए कई तरीके के प्रपंच भी रचते थे.
Tags: Hathras news, Hathras Police, Hindi news, Local18FIRST PUBLISHED : July 3, 2024, 08:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed