पेड़ कट रहे नाराज हाई कोर्ट ने कहा- हीट स्ट्रोक से मरने की खबरें आ रहीं
पेड़ कट रहे नाराज हाई कोर्ट ने कहा- हीट स्ट्रोक से मरने की खबरें आ रहीं
Allahabad High Court News : एक याचिका की सुनवाई करते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट ने नाराजगी जाहिर की. कोर्ट ने कहा कि 50 डिग्री में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं जबकि आए दिन हीट स्ट्रोक से मरने की खबरें आ रही हैं. में कहा गया था कि बिना ठोस वैकल्पिक योजना के अंधाधुंध पुराने पेड़ों की कटाई से शहर के पर्यावरण को भारी नुक्सान हो रहा है.
प्रयागराज. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज कुंभ मेले की तैयारी में सड़क चौड़ीकरण की जद में आ रहे सड़क किनारे के पेड़ों की कटाई के खिलाफ दाखिल जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए नाराजगी जाहिर की है. कोर्ट ने कहा कि 50 डिग्री के तापमान में हरे पेड़ों की कटाई हो रही है. लोगों के हीट स्ट्रोक से मरने की खबर आ रही है और बिना योजना के पेड़ काटे जा रहे हैं. इस कोर्ट ने प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष से वृक्षारोपण की योजना पर अमल को लेकर उठाए गए कदमों के व्योरे के साथ हलफनामा मांगा है.
इधर, उपाध्यक्ष ने कोर्ट को आश्वासन दिया है कि जितने पेड़ काटे जायेंगे उसके दस गुना अधिक पेड़ लगायें जायेंगे. इस पर कोर्ट ने कहा कि महात्मा गांधी मार्ग व सरदार पटेल मार्ग सहित विभिन्न मार्गों पर बरसात में छायादार वृक्ष लगाए जायें. कोर्ट ने यह भी सुझाव दिया कि 50 डिग्री तापमान वाली भीषण गर्मी में पेड़ों की कटाई टाली जाये. यह आदेश जस्टिस एम के गुप्ता और जस्टिस क्षितिज शैलेन्द्र की डिवीजन बेंच ने जार्जटाउन व गोविन्द पुर निवासी आनंद मालवीय व दो अन्य और शिवराम कुशवाहा व दो अन्य की जनहित याचिका की सुनवाई करते हुए दिया है.
पर्यावरण की रक्षा करें, प्रदूषण मुक्त हो वातावरण
हाईकोर्ट ने कहा कि संविधान के अनुच्छेद 47 के तहत पर्यावरण की रक्षा करना राज्य का संवैधानिक दायित्व है. सरकार प्रदूषण मुक्त वातावरण रख लोक स्वास्थ्य में बढ़ोतरी करे. किसी को मानव प्रजाति को प्रभावित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. यह अनुच्छेद 21 के जीवन के अधिकार का हिस्सा है. कोर्ट ने कहा 50 डिग्री तापमान में हरे पेड़ काटे जा रहे हैं. शहर की हरियाली छिन रही है. हीट स्ट्रोक से लोगों के मरने की आये दिन खबरें आ रही है. इसलिए विकल्प में जुलाई माह में भारी संख्या में पेड़ लगाने की जरूरत है. छायादार पेड़ लगाया जाये.
1341 पेड़ काटे जाने की अनुमति, कोर्ट ने मांगी जानकारी
सी वाई चिंतामणि रोड व गोविन्द पुर में भारी संख्या में पेड़ काटे जा रहे हैं. कोर्ट के आदेश पर ए डी एम प्रशासन की अध्यक्षता में गठित कमेटी मनमानी कर रही है. इसकी संस्तुति पर जिलाधिकारी प्रयागराज ने 1341 पेड़ काटे जाने की अनुमति दी है. जिसमें से सी वाई चिंतामणि रोड पर 148 पेड़ इसकी जद में आ रहे हैं. इस पर कोर्ट ने पूरी योजना की जानकारी मांगी थी. तो पी डी ए उपाध्यक्ष ने बताया कि उनकी निगरानी में पेड़ लगाने का कार्य जुलाई अगस्त में होगा.
नीम, कचनार, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास आदि पेड़ लगाने की योजना
सामाजिक वानिकी विभाग को तीन साल तक के पेड़ स्थानांतरित किए जायेंगे. लगे पेड़ों की सुरक्षा होगी. एक पेड़ काटे जाने पर दस पेड़ लगेंगे. शांति पुरम कुंभ मेला रोड से बेला कछार क्षेत्र में 700 पेड लगेंगे. मुख्य स्थाई अधिवक्ता कुणाल रवि ने कहा कि सी वाई चिंतामणि रोड पर 148के बजाय अब केवल 78पेड ही कांटे जायेंगे. जुलाई अगस्त में नीम, कचनार, गुलमोहर, अर्जुन, अमलतास आदि पेड़ लगाने की योजना है. याचिका की अगली सुनवाई जुलाई माह के तीसरे हफ्ते में फिर होगी.
Tags: Allahabad high court, Allahabad High Court Order, Allahabad news, Kumbh Mela, Prayagraj, Prayagraj Latest News, Save environmentFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 20:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed