शाहजहां जैसे लुक में जर्मन इन्फ्लुएंसर ने बनाई ताज के सामने Reel अब पीछे आफत
शाहजहां जैसे लुक में जर्मन इन्फ्लुएंसर ने बनाई ताज के सामने Reel अब पीछे आफत
Noel Robinson Taj Mahal viral video: नोएल रॉबिन्सन के इस वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को दो दिन में 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. लेकिन, अब उनके पीछे एक नई आफत पड़ गई है.
आगरा: ताजमहल (Taj Mahal) दुनिया के सबसे चर्चित पर्यटन स्थल में से एक है. इसका दीदार करने हर साल लाखों की संख्या में विदेशी पर्यटक भारत आते हैं. इसका निर्माण मुगल काल में शाहजहां ने मुमताज की याद में कराया था. अक्सर, ताजमहल किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बना रहता है. इस बार की वजह जर्मन के मशहूर इनफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन (German influencer Noel Robinson) है. आइए जानते हैं कि आखिर क्या मामला है.
दरअसल, जर्मन इनफ्लुएंसर नोएल रॉबिन्सन इंस्टाग्राम (Instagram) पर बेहद फेमस है. इनके कई वीडियो ट्रेंड्स में रहते हैं. कुछ दिन पहले वह भारत आए और आगरा के ताजमहल का दीदार किया. इस दौरान उन्होंने ताजमहल के बैकग्राउंड में शेरवानी और शेहरा लगाकर वीडियो बनाया और इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया. अब यह वीडियो इंस्टाग्राम पर काफी ज्यादा चर्चा में है.
शाहजहां जैसी छवि दिखाने का प्रयास
वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नोएल रॉबिन्सन ने शेरवानी और सिर पर पगड़ी पहन रखी है. इनका लुक शाहजहां से मिलता जुलता दिख रहा है. इस दौरान वह कुलदीप मानक का गाना “जिद कढ़ के” पर डांस कर रहे हैं. इस रील को उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. और कैप्शन में लिखा ‘प्रिंस जैसा महसूस हो रहा है.’
2 दिन में 7 मिलियन से ज्यादा व्यूज
नोएल रॉबिन्सन के इस वीडियो को सोशल मीडिया (Social Media) पर काफी पसंद किया जा रहा है. इस वीडियो को दो दिन में 7 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं, हजारों की संख्या में लोगों ने कमेंट भी किया है. इस वीडियो पर भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अधिकारियों का कहना है कि अगर वीडियो कमर्शियल एक्टिविटी के इस्तेमाल के लिए बनाया गया होगा, तो कार्रवाई की जाएगी.
प्रतिबंधित है ताजमहल में वीडियो बनाना
हालांकि, ताजमहल परिसर में डांस, किसी भी तरह का प्रचार प्रसार , कमर्शियल एक्टिविटी पूरी तरह से प्रतिबंधित है. पहले भी कई पर्यटक नियमों की जानकारी न होने के चलते वीडियो बना चुके हैं. हालांकि, अगर वीडियो किसी भी प्रचार प्रसार के लिए इस्तेमाल किया गया है, तो कार्रवाई की जाती है.
वीडियो की होगी जांच
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के अधीक्षक डॉ. राजकुमार पटेल का कहना है कि ताजमहल में हर रोज सैकड़ों पर्यटक आते हैं. सब पर निगरानी रखना संभव नहीं है. लेकिन, टूरिस्ट का बिहेवियर ताजमहल के अंदर ठीक-ठाक हो. इस वीडियो का संज्ञान लिया गया है अगर इसमें कोई कमर्शियल एक्टिविटीज होती है. तो जांच की जाएगी और नियम अनुसार कार्रवाई होगी.
Tags: Agra news, Agra taj mahal, Instagram video, Latest viral video, Local18FIRST PUBLISHED : May 29, 2024, 10:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed