बड़े काम का नाम! लखनऊ की कंघी वाली गली क्यों पड़ा यह नाम जानें इतिहास
बड़े काम का नाम! लखनऊ की कंघी वाली गली क्यों पड़ा यह नाम जानें इतिहास
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्वतंत्रता संग्राम से लेकर अपनी नवाबी तहजीब के लिए देश दुनिया में अलग पहचान रखती है. यही नहीं यहां की गलियां भी अपने आप मेंएक विरासत को संजोए हुई हैं .
हाइलाइट्स लखनऊ अपने ऐतेहासिक धरोहर के साथ ही नवाबी तहजीब के लिए भी जानी जाती है लखनऊ में आज भी कई ऐसी गलियां हैं जो अपने आप में एक इतिहास समेटे हुए हैं
लखनऊ. वैसे तो लखनऊ तहजीब का शहर है. अपने ऐतिहासिक धरोहर, खान -पान और संगीत से लेकर पहनावे के लिए भी यह शहर देश ही नहीं दुनिया में प्रसिद्ध है. जहां टुंडे कबाबी, चिकन की कढ़ाई तो वहीं भूल भुलैया से लेकर नवाबी शौक के चर्चे तो होते ही रहते हैं. लेकिन पुराने लखनऊ के चौक इलाके में कई ऐसी गलियां हैं जो अपने अनोखे नाम की वजह से आज भी अपनी विरासत सजोये हुए हैं. वक्त के साथ इनकी पहचान भले ही धूमिल हो गई, लेकिन नाम आज भी काम का है.
चौक इलाके में ऐसी ही एक गली है, जिसकी पहचान कंघी वाली गली के नाम से है. दरअसल, यह गली कभी सींघ की कंघी बनाने के लिए जानी जाती थी. लेकिन वक्त के साथ-साथ सबकुछ बदलता गया. अब न वो कारीगर रहे और न उनकी कला के कदर करने वाले लोग. बावजूद इसके लखनऊ की कंघी वाली गली का वजूद आज भी बरक़रार है. लेकिन आज भी अगर किसी को सींघ की बनी कंघियों की दरकार होती है या फिर उसके बारे में जानना होता है तो उसके जुबान पर लखनऊ की इसी गली का नाम आता है.
यह एक सिर्फ बानगी है. पुराने लखनऊ में कई ऐसी गलियां हैं जो आज भी अपने अनोखे नाम की वजह से जानी जाती हैं. इनमें टक्साल वाली गली, मेवे वाली गली, फूलों वाली गली, चावल वाली गली भी शामिल हैं. लखनऊ की अनोखी गलियां, चौक और चौराहों को लेकर न्यूज़18 की यह सीरीज आपको पूरी जानकरी देगी.
Tags: Lucknow news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 6, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed