LIVE: अमेठी में स्मृति ईरानी को वॉक ओवर या केएल शर्मा देंगे चुनौती
LIVE: अमेठी में स्मृति ईरानी को वॉक ओवर या केएल शर्मा देंगे चुनौती
Amethi Chunav Result 2024 LIVE: रायबरेली की तरह ही अमेठी लोकसभा सीट गांधी-नेहरू परिवार का गढ़ रही है. साल 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP की स्मृति ईरानी कांग्रेस के इस अभेद्य किले को ढहाने में कामयाब रही थीं. उन्होंने राहुल गांधी को करारी मात देकर राष्ट्रीय राजनीति में हलचल मचा दी थी. इस बार कांग्रेस ने गांधी परिवार के करीबी और लॉयलिस्ट केएल शर्मा को यहां से उतारा है.
अमेठी. उत्तर प्रदेश की अमेठी लोकसभा सीट गांधी परिवार का गढ़ रही है. इस हाई-प्रोफाइल सीट से कांग्रेस लगातार जीत हासिल करती रही है, लेकिन साल 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा की वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने इतिहास रचते हुए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी को हरा कर राष्ट्रीय राजनीति में हचल मचा दी थी. भाजपा ने कांग्रेस के अमेठी दुर्ग को भेदने में सफलता हासिल कर नया चुनावी इतिहास लिख दिया था. अमेठी लोकसभा सीट से इस बार गांधी परिवार का कोई सदस्य चुनाव मैदान में नहीं है. गांधी परिवार के करीबी और लॉयलिस्ट किशोरी लाल शर्मा को साल 2024 में यहां से टिकट दिया गया है. कांग्रेस के केएल शर्मा बीजेपी की स्मृति ईरानी को कड़ी चुनौती देने का दावा कर रहे हैं.
साल 2019 के लोकसभा चुनाव में स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को हरा कर नई इबारत लिखने में कामयाबी हासिल की थी. स्मृति ईरानी ने पिछले चुनाव में 468,514 मत हासिल किया था. उन्हें कुल पड़े वोट का 49.92 फीसद मत हासिल हुआ था. दूसरी तरफ, कांग्रेस प्रत्याशी राहुल गांधी को 413,394 वोट हासिल हुआ था. राहुल गांधी ने कुल पड़े मत का 44.05 फीसद वोट हासिल किया था. इस तरह स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को मात देने में सफलता हासिल की थी. हालांकि, राहुल गांधी वायनाड लोकसभा सीट पर जीत हासिल कर निचले सदन में पहुंचे थे. इससे पहले 2014 के चुनाव स्मृति ईरानी को हार मिली थी.
साल 2014 के चुनाव में राहुल की जीत
उत्तर प्रदेश की सबसे अहम सीटों में शुमार की जाने वाली अमेठी लोकसभा सीट (Amethi Lok Sabha Election Results 2024) पर साल 2014 के चुनाव में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जीत दर्ज की थी. उन्हें 4,08,651 वोट मिले थे, जबकि BJP उम्मीदवार स्मृति ईरानी 3,00,748 वोट लेकर दूसरे नंबर पर रही थीं. हालांकि, स्मृति ईरानी ने साल 2019 के लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी को हरा कर अमेठी के गढ़ को कांग्रेस से छीन लिया था.
अमेठी लोकसभा सीट का इतिहास
अमेठी लोकसभा सीट साल 1967 में अस्तित्व में आई थी. साल 1967-77 तक यह सीट कांग्रेस के हाथ में रही थी. उसके बाद वर्ष 1977-80 तक यहां जनता पार्टी जीती थी. इसके बाद साल 1980-98 के बीच इस सीट पर फिर कांग्रेस का परचम लहराता रहा. साल 1998 में BJP ने पहली बार इस सीट पर खाता खोला था, लेकिन इसके बाद 1999 से ही यहां फिर कांग्रेस का प्रभुत्व कायम रहा, जिसे 2019 में बीजेपी ने तोड़ा था.
Tags: Amethi lok sabha election, Loksabha Election 2024, Loksabha ElectionsFIRST PUBLISHED : June 4, 2024, 04:36 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed