सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाते हुए दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत 2 की हालत गंभीर
सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाते हुए दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत 2 की हालत गंभीर
Bihar News: नवनिर्मित सेप्टिक टैंक में लगे शटरिंग को हटाने के लिए पांच लोग बांस के सहारे एक-एक कर करीब 10 फीट गहरे टैंक में उतरे. बताया जा रहा है कि टैंक का मुंह काफी कम होने से पांचों लोगों का दम घुट गया और वो बेहोश हो गए. टैंक के अंदर किसी तरह की हरकत नहीं होने पर बाहर मौजूद लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका होने पर जेसीबी बुलवा कर टैंक का ऊपरी हिस्से को हटवाया. यहां पांचों मजदूर अचेत पडे़ हुए थे
मधुबनी. बिहार के मधुबनी (Madhubani) में नवनिर्मित सेप्टिक टैंक की शटरिंग हटाने के दौरान दम घुटने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. घटना बिस्फी प्रखंड के पतौना ओपी थाना क्षेत्र के बरदाहा गांव की है. बिस्फी के अंचल अधिकारी श्रीकांत सिन्हा से मिली जानकारी के मुताबिक कैलू पासवान के घर में कुछ दिन पहले सेप्टिक टैंक का निर्माण कराया गया था. रविवार को सेप्टिक टैंक में लगे शटरिंग को हटाने के लिए पांच लोग बांस के सहारे एक-एक कर करीब 10 फीट गहरे टैंक में उतरे. बताया जा रहा है कि टैंक का मुंह काफी कम होने से पांचों लोगों का दम घुट गया और वो बेहोश हो गए.
टैंक के अंदर किसी तरह की हरकत नहीं होने पर बाहर मौजूद लोगों ने किसी अनहोनी की आशंका होने पर जेसीबी बुलवा कर टैंक का ऊपरी हिस्से को हटवाया. यहां पांचों मजदूर अचेत पडे़ हुए थे जिन्हें टैंक से बाहर निकाल कर फौरन अस्पताल पहुंचाया गया. डॉक्टरों ने इनमें से तीन की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें डीएमसीएच रेफर कर दिया, लेकिन इनकी जान नहीं बचाई जा सकी. मृतकों की पहचान 20 वर्षीय मदन पासवान, 25 वर्षीय संजय पासवान और 18 वर्षीय सुबोध साहू के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य मजदूरों का स्थानीय निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जो दो लोग इलाजरत हैं उनके नाम 18 वर्षीय लालू पासवान और 25 वर्षीय सेवा पासवान है. सेप्टिक टैंक में उतरने वाले पांचों मजदूर बरदाहा गांव के निवासी हैं. इस घटना के बाद से गांव में मातम पसरा है. फिलहाल पुलिस और प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
FIRST PUBLISHED : July 10, 2022, 20:26 IST