DSP की डर्टी पिक्चर! कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप
DSP की डर्टी पिक्चर! कॉलगर्ल सप्लायर महिला के पास सरकारी फोन मिलने से मचा हड़कंप
Bihar News: वायरल वीडियो में कथित सप्लायर महिला दावा कर रही है कि वो मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने स्थित डीएसपी के आवास पर एक लड़की भेजी थी जिसने यह मोबाइल फोन चोरी कर उसे दिया था
मधेपुरा. बिहार के मधेपुरा (Madhepura) में पुलिस महकमे के डीएसपी का मोबाइल फोन कॉलगर्ल सप्लायर (Call Girl Supplier) महिला के पास से बरामद होने की चर्चा पूरे इलाके में है. इसे लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो (Viral Video) में कथित सप्लायर महिला दावा कर रही है कि वो मधेपुरा में कई पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई करती रही है. दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो सहरसा डीआईजी कार्यालय में बनाया गया है. वीडियो में महिला यह भी कह रही है कि उसने मधेपुरा सदर अस्पताल के सामने स्थित डीएसपी के आवास पर एक लड़की भेजी थी जिसने यह मोबाइल फोन चोरी (Mobile Phone Theft) कर उसे दिया था.
महिला का दावा है कि वो और भी पुलिस अधिकारियों को लड़कियों की सप्लाई कर चुकी है. वो अब तक यहां चार बार लड़की भेज चुकी है. उसने रेट को लेकर कहा कि 300 रुपये प्रति घंटे के हिसाब से साहब लोगों के यहां लड़की भेजती थी. वहीं, ज्यादा देर लड़की रखने पर उसने 500 रुपया चार्ज करने की बात कही, लेकिन कई बार ‘काम’ करने के बाद भी रुपया नहीं दिए जाने के कारण लड़की ने मोबाइल फोन चुरा लिया. यह वीडियो वायरल होने से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है. हालांकि, न्यूज़ 18 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता.
दरअसल मधेपुरा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) राजेश कुमार जब छुट्टी पर गए थे तो मुख्यालय डीएसपी अमरकांत चौबे को एसपी का चार्ज मिला था. एसपी अपना आधिकारिक मोबाइल डीएसपी को सौंप गए थे. बताया जा रहा है कि इस दौरान डीएसपी ने एक लड़की (कॉलगर्ल) को अपने आवास पर बुलाया गया था. मनमुताबिक रेट नहीं मिलने पर लड़की उनके तकिये के नीचे रखा मोबाइल फोन लेकर चली गयी. इस बीच डीआईजी ने एसपी के नंबर पर कॉल किया तो फोन स्विच ऑफ मिला. इसके बाद डीआईजी के निर्देश पर डीएसपी अमरकांत चौबा के मोबाइल को सर्विलांस पर लगाया गया. मोबाइल का लोकेशन सहरसा में होने से डीआईजी सकते में आ गए.
पुलिस के द्वारा टेक्निकल सर्विलांस के आधार पर मधेपुरा के एसपी का मोबाइल फोन बरामद किया. साथ ही जिस महिला के पास से यह फोन मिला उसे पूछताछ के लिए थाने लेकर आई. इसकी भनक लगते ही डीएसपी अमरकांत चौबे के द्वारा आनन-फानन में एसपी के नंबर का डुपलिकेट सिम कार्ड निकाल कर उसे मोबाइल में डाल कर चालू किया गया. बहरहाल मामला सामने आने के बाद डीएसपी छुट्टी पर चले गए हैं.
कथिल कॉलगर्ल सप्लायर महिला का वीडियो वायरल होने के बाद इससे जुड़ा भेद खुल गया है, लेकिन पुलिस के अधिकारी फिलहाल इस पर कुछ भी बोलने से बच रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News in hindi, Bihar police, Madhepura news, Mobile Phone, Video ViralFIRST PUBLISHED : September 03, 2022, 20:51 IST