गोवा में AAP की मजबूत तैयारी पंचायत चुनाव की सभी 50 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदव
गोवा में AAP की मजबूत तैयारी पंचायत चुनाव की सभी 50 सीटों पर उतारेंगे उम्मीदव
आम आदमी पार्टी ने गोवा की राजनीति में हलचल मचा दिया है. पार्टी नेतृत्व के तरफ से आगामी जिला पंचायत चुनाव में एक बड़ा और अहम कदम उठाया गया है. आने वाले जिला पंचायत चुनावों के लिए, पार्टी ने पहले ही 22 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. यह भी साफ किया कि इस बार वह पूरी ताकत से सभी 50 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा सिर्फ नामों की लिस्ट से कहीं ज्यादा है. AAP का मानना है कि वह एक्टिव, जवाबदेह शासन के जरिए गोवा के गांवों, कस्बों और लोकल बॉडीज को मजबूत करना चाहती है.