ममता के हुमायूं को क्यों आई बाबरी मस्जिद की याद देखिए पूरी खबर

पश्चिम बंगाल में एक विवादित खबर सामने आई है. टीएमसी के विधायक हुमायूं कबीर ने 6 दिसंबर को मुर्शिदाबाद में नई बाबरी मस्जिद बनाने का ऐलान किया है. यह वही बाबरी मस्जिद है, जो पहले भारत में धार्मिक विवाद और लोगों की भावनाओं पर असर डालने के लिए मशहूर थी. बताया जा रहा है कि नई मस्जिद मुर्शिदाबाद के बेलडांगा इलाके के मिर्जापुर में बनाई जाएगी और तारीख भी तय कर दी गई है.

ममता के हुमायूं को क्यों आई बाबरी मस्जिद की याद देखिए पूरी खबर