अभिषेक ने दिखाया गौतम गंभीर को ठेंगा बताया इस बल्लेबाज को अपना रोल मॉडल बोले नहीं छोड़ेंगे उनके नक्शे कदम पर चलना
abhishek seeks rohit as rolemodel: अभिषेक ने रोहित के प्रभाव पर बात करते हुए से कहा, रोहित भाई ने देश के लिए बहुत कुछ किया है पावरप्ले में वह जो शुरुआत देते थे, उससे प्रतिद्वंद्वी टीम पर हमेशा दबाव बना रहता था. उन्होंने कहा, ‘‘जब मैं टीम में आया तो कोच और कप्तान मुझसे यही चाहते थे.