VIDEO: कन्नूर में 2 छात्रों और महिला के पीछे पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड देखकर छूट जाएगी कंपकंपी

केरल में आवारा कुत्तों का आतंक खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन कुत्तों के हमले के मामले सामने आ रहे हैं. कन्नूर से ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें दो छात्र और एक महिला आवारा कुत्तों के हमले में बाल-बाल बच गए.

VIDEO: कन्नूर में 2 छात्रों और महिला के पीछे पड़ा आवारा कुत्तों का झुंड देखकर छूट जाएगी कंपकंपी
कन्नूरः इन दिनों देश भर में इंसानों पर कुत्तों के जानलेवा हमले की कई खबरें सामने आ रही हैं. हाल में रिपोर्ट हुए ज्यादातर मामलों में पालतू कुत्तों ने इंसानों पर हमला किया. लेकिन एक ताजा मामला केरल के कन्नूर से सामने आया है, जिसमें आवारा कुत्तों के एक झुंड ने स्कूल जा रहे दो छात्रों को काटने के लिए दौड़ा लिया. दोनों छात्र भागकर चारदिवारी में घुसे और गेट बंद करके आवारों कुत्तों से किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि 2 छात्र अपने घर की तरफ आ रहे हैं , तभी 6-7 आवारा कुत्तों उनको दौड़ा लेते हैं. दोनों छात्र जीजान लगाकर दौड़ते हैं और सामने दिख रहे एक गेट के अंदर घुरकर उसे अंदर से बंद कर लेते हैं. इसी सीसीटीवी फुटेज में रात की एक घटना भी रिकाॅर्ड है. इस वीडियो में दिख रहा है कि वही आवारा कुत्ते, वहां से गुजर रही एक महिला पर हमला कर देते हैं. महिला भी भागकर अपनी जान बचाती है. आपको बता दें कि केरल के शहरों में आवारा कुत्तों की समस्या काफी विकराल होती जा रही है. पहले भी राज्य के कई अन्य शहरों में स्ट्रे-डाॅग्स इंसानों पर जानलेवा हमले कर चुके हैं. #WATCH | Kerala: Students in Kannur manage to escape unharmed as stray dogs chase them in the locality (12.09) pic.twitter.com/HPV27btmix — ANI (@ANI) September 13, 2022 कुछ दिन पहले केरल के कोझिकोड का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया था, जिसमें साइकिल सवार एक लड़के और लड़की पर आवारा कुत्ते ने हमला कर दिया. सातवीं क्लास की छात्रा नूरस के हाथ और पैर में गहरी चोट के निशान आए, जबकि छठी कक्षा के छात्र वैगा की जांघ के पिछले हिस्से में गहरा घाव लगा. दोनों जैसे ही गली से गुजरे, कुत्ते ने उन पर झपट्टा मार दिया. दोनों जमीन पर गिर गए, तो कुत्ते ने नूरस के हाथ पर काट लिया, इतना ही नहीं उसे घसीटने की भी कोशिश की. यह घटना 11 सितंबर की है.इसी दिन बेपोर के पास एक ही कुत्ते ने 3 बच्चों समेत 4 लोगों पर हमला कर दिया. केरल में गत दो दिनों में आवारा कुत्तों द्वारा इंसानों पर जानलेवा हमले के आधा दर्जन से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Attack of stray dogs, Dogs, KeralaFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 10:00 IST