Coimbatore Blast Case: NIA करेगी कोयंबटूर ब्लास्ट केस की जांच CM एमके स्टालिन ने की थी सिफारिश

Coimbatore Explosion Case Latest Update: कोयंबटूर में एक मंदिर के पास हुए ब्लास्ट के मामले की जांच एनआईए (NIA) करेगी. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने इस मामले में एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी. मालूम हो कि हादसे में एक इंजीनियर की मौत हो गई थी.

Coimbatore Blast Case: NIA करेगी कोयंबटूर ब्लास्ट केस की जांच CM एमके स्टालिन ने की थी सिफारिश
नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने कोयंबटूर में एक मंदिर के पास पिछले दिनों हुए विस्फोट के मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है. इससे पहले तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने रविवार को हुए विस्फोट के मामले में एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी. विस्फोट में एक इंजीनियर की मौत हो गई थी. एक अधिकारी ने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने कोयंबटूर विस्फोट मामले को एनआईए को सौंपने का फैसला किया है. तमिलनाडु सरकार ने कहा कि जांच केंद्रीय एजेंसी को सौंपने की सिफारिश करने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि इसमें राज्य के बाहरी तत्वों की संलिप्तता है और अंतरराष्ट्रीय तार जुड़े हो सकते हैं. कोयंबटूर में एक मंदिर के पास रविवार को एक कार में विस्फोट हो गया था, जिसमें दो गैस सिलेंडर रखे थे. कार को 29 वर्षीय इंजीनियर जमीशा मुबीन चला रहा था. श्रीलंका बम ब्लास्ट के बाद से थी पुलिस की मुबीन पर नजर विस्फोट उस वक्त हुआ था जब मुबीन इस कार से मंदिर के पास से गुजर रहा था और उसने कथित तौर पर एक पुलिस जांच चौकी से बचने की कोशिश की थी. पुलिस ने मुबीन से संपर्क में रहे पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उन पर विधिविरुद्ध क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. ये भी पढ़ें: T20 WC 2022: चोट ने बढ़ाई श्रीलंका की चिंता, बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया भेजने का किया ऐलान पुलिस के अनुसार, मुबीन पर श्रीलंका में ईस्टर बम विस्फोट के बाद 2019 से एनआईए की नजर थी, लेकिन उसके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया गया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: NIA, Tamil Nadu newsFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 20:52 IST