Samastipur: युवक को महंगा पड़ा बाइक पर प्रेमिका को घर छोड़ना पंचायत ने प्रेमी को चटवाया थूक

पंचायत में बैठे लोगों ने सबके सामने प्रेमी युवक से जमीन पर पांच बार थूक फेंकवा कर उसे चटवाया गया. इस घटना के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे उक्त युवक को जमीन पर थूक फेंककर चाटने का इशारा करते हैं. यह कार्य बार-बार उससे करवाया जाता है. इसके बाद युवक को वहां से जाने दिया जाता है

Samastipur: युवक को महंगा पड़ा बाइक पर प्रेमिका को घर छोड़ना पंचायत ने प्रेमी को चटवाया थूक
रितेश कुमार समस्तीपुर. बिहार के समस्तीपुर जिले में प्रेमी को अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर घुमाना महंगा पड़ गया. गांव के लोगों ने युवक को पकड़ कर उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद ग्रामीण पंचायत बिठा दी. पंचायत में प्रेमी युवक को सबके सामने पांच बार उसका ही थूक चटवाया गया. इस घटना की वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस ने वायरल वीडियो के आधार पर थाना में केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है. वहीं, इस घटना के बाद प्रेमी के परिवारवाले सहमे हुए हैं. प्रेमिका के गांव में नहीं घुसेगा प्रेमी, जारी हुआ फ़रमान मिली जानकारी के मुताबिक उजियारपुर थाना क्षेत्र के महेसारी गांव के रहने वाले एक युवक का विभूतिपुर थाना क्षेत्र के चकहबीब पंचायत की एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. बुधवार को युवक अपनी प्रेमिका को मोटरसाइकिल पर बिठा कर उसके गांव चकहबीब छोड़ने के लिए आया हुआ था. इस दौरान दोनों को गांव के कुछ लोगों ने देख लिया. फिर क्या था, लोगों ने युवक को पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई की. इसके बाद गांव में पंचायत बुलाई गई जिसमें प्रेमी को चकहबीब गांव नहीं आने की चेतावनी दी गई. लेकिन पंचायत में बैठे लोगों को इतने से मन नहीं भरा. भरी पंचायत में प्रेमी युवक से जमीन पर पांच बार थूक फेंकवा कर उसे चटवाया गया. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक मौलाना जमीन पर बैठे उक्त युवक को जमीन पर थूक फेंककर चाटने का इशारा करते हैं. यह कार्य बार-बार उससे करवाया जाता है. इसके बाद युवक को वहां से जाने दिया जाता है. वायरल वीडियो को लेकर क्या बोले SP समस्तीपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) हृदयकांत ने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, लेकिन इस संबंध में पीड़ित ने शिकायत नहीं दर्ज कराई है. वायरल वीडियो के तथ्यों के आधार पर स्थानीय चौकीदार के बयान पर विभूतिपुर थाने में केस दर्ज कर छानबीन कराई जा रही है. इस घटना में शामिल सभी लोगों की पहचान की जा रही है. सभी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bihar News in hindi, Crime News, Love affair, Samastipur news, Video Viral, Viral videoFIRST PUBLISHED : October 27, 2022, 20:49 IST